ETV Bharat / state

सचमुच दुर्गा बन अपनी पार्टी को रास्ता दिखाइए सीता सोरेनः निशीकांत दुबे - जामा विधायिका सीता सोरेन ने किया ट्वीट

दुमका की जामा विधायिका सीता सोरेन इन दिनों टिवटर पर काफी सक्रिय है. इसी क्रम में विधायक सीता सोरेन के एक ट्वीट पर गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सचमुच दुर्गा बन अपनी पार्टी को रास्ता दिखाइए.

sita soren tweet
विधायक सीता सोरेन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:53 PM IST

दुमकाः जामा विधायिका सीता सोरेन दिन-ब-दिन शायराना अंदाज में ट्विटर पर ट्वीट कर रही है, जिसे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने विधायक सीता सोरेन के एक ट्वीट को समर्थन दिया है.

sita soren tweet
निशीकांत दुबे ने किया ट्वीट

सांसद निशीकांत दुबे ने दी प्रतिक्रिया
सांसद निशीकांत दुबे ने टि्वटर पर सीता सोरेन के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने हमेशा से दलालों और भष्ट्राचार पर लिप्त नेताओं को पार्टी से बाहर किया. गुरूजी ने तमाड़ उपचुनाव और उनकी बेइज्जती का बदला काग्रेंस को धुल चटा कर लिया था, इसलिए समय आ गया है कि आप बच्चों के साथ मिलकर सचमुच दुर्गा बन अपनी पार्टी को रास्ता दिखाइए.

इसे भी पढ़ें- पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव

सीता सोरेन ने किया था ट्वीट
विधायक सीता सोरेन ने टि्वटर पर कहा है कि मेरी लड़ाई कार्यकताओं के हक और मान सम्मान की है, गलत चीजों का हर स्तर पर विरोध करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने अपने टि्वटर पर जबाब दिया कि कार्यकर्ता गलत का विरोध कर रहे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है. धरातल पर नेता नहीं कार्यकर्ता कार्य करते हैं. गलत सही का बोध इन्हें अच्छी तरह होता है.

वहीं, विधायिका ने पूर्व में शायराना अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा था कि "उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरुरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है" और अब दुआ करो सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये इक चराग कई आंधियों पे भारी हैं. कहीं न कहीं सीता लगातार टिवटर पर ट्वीट कर पुरे झारखंड की गतिविधि को उछाल रही है.

दुमकाः जामा विधायिका सीता सोरेन दिन-ब-दिन शायराना अंदाज में ट्विटर पर ट्वीट कर रही है, जिसे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने विधायक सीता सोरेन के एक ट्वीट को समर्थन दिया है.

sita soren tweet
निशीकांत दुबे ने किया ट्वीट

सांसद निशीकांत दुबे ने दी प्रतिक्रिया
सांसद निशीकांत दुबे ने टि्वटर पर सीता सोरेन के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने हमेशा से दलालों और भष्ट्राचार पर लिप्त नेताओं को पार्टी से बाहर किया. गुरूजी ने तमाड़ उपचुनाव और उनकी बेइज्जती का बदला काग्रेंस को धुल चटा कर लिया था, इसलिए समय आ गया है कि आप बच्चों के साथ मिलकर सचमुच दुर्गा बन अपनी पार्टी को रास्ता दिखाइए.

इसे भी पढ़ें- पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव

सीता सोरेन ने किया था ट्वीट
विधायक सीता सोरेन ने टि्वटर पर कहा है कि मेरी लड़ाई कार्यकताओं के हक और मान सम्मान की है, गलत चीजों का हर स्तर पर विरोध करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने अपने टि्वटर पर जबाब दिया कि कार्यकर्ता गलत का विरोध कर रहे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है. धरातल पर नेता नहीं कार्यकर्ता कार्य करते हैं. गलत सही का बोध इन्हें अच्छी तरह होता है.

वहीं, विधायिका ने पूर्व में शायराना अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा था कि "उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरुरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है" और अब दुआ करो सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये इक चराग कई आंधियों पे भारी हैं. कहीं न कहीं सीता लगातार टिवटर पर ट्वीट कर पुरे झारखंड की गतिविधि को उछाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.