दुमकाः जामा विधायिका सीता सोरेन दिन-ब-दिन शायराना अंदाज में ट्विटर पर ट्वीट कर रही है, जिसे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने विधायक सीता सोरेन के एक ट्वीट को समर्थन दिया है.
सांसद निशीकांत दुबे ने दी प्रतिक्रिया
सांसद निशीकांत दुबे ने टि्वटर पर सीता सोरेन के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने हमेशा से दलालों और भष्ट्राचार पर लिप्त नेताओं को पार्टी से बाहर किया. गुरूजी ने तमाड़ उपचुनाव और उनकी बेइज्जती का बदला काग्रेंस को धुल चटा कर लिया था, इसलिए समय आ गया है कि आप बच्चों के साथ मिलकर सचमुच दुर्गा बन अपनी पार्टी को रास्ता दिखाइए.
इसे भी पढ़ें- पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव
सीता सोरेन ने किया था ट्वीट
विधायक सीता सोरेन ने टि्वटर पर कहा है कि मेरी लड़ाई कार्यकताओं के हक और मान सम्मान की है, गलत चीजों का हर स्तर पर विरोध करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने अपने टि्वटर पर जबाब दिया कि कार्यकर्ता गलत का विरोध कर रहे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है. धरातल पर नेता नहीं कार्यकर्ता कार्य करते हैं. गलत सही का बोध इन्हें अच्छी तरह होता है.
वहीं, विधायिका ने पूर्व में शायराना अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा था कि "उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरुरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है" और अब दुआ करो सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये इक चराग कई आंधियों पे भारी हैं. कहीं न कहीं सीता लगातार टिवटर पर ट्वीट कर पुरे झारखंड की गतिविधि को उछाल रही है.