ETV Bharat / state

दुमकाः ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू, उपायुक्त ने लिया घटनास्थल का जायजा - दुमका में उपायुक्त ने लिया घटनास्थल का जायजा

दुमका में ग्लाइडर क्रैश की घटना की जांच शुरु कर दी गई है. इसे लेकर नागर विमानन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा करने में जुट गए. दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

Glider crash incident investigation started in dumka
ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:04 PM IST

दुमका: जिला में सोमवार को हुए ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू हो गई है. नागर विमानन के सेफ्टी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं. घटनास्थल का जायजा दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी लिया. घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि ग्लाइडर असंतुलित होकर चहारदीवारी से भी टकराया था.

देखें पूरी खबर

क्या कहती हैं उपायुक्त
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि टेक्निकल टीम मंगलवार शाम तक पहुंचेगी, जो घटना की विस्तार से जांच करेगी. इस हवाई अड्डे से ग्लाइडर की उड़ान होती है, जिसमें आम जनता भी शुल्क चुका कर उड़ान भरते हैं. उपायुक्त ने कहा कि घटना के बाद से इस पर रोक लगा दी गई है, सिर्फ वीआईपी के लिए यह हवाई अड्डा अभी चालू रहेगा.

इसे भी पढे़ं:- सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन

क्या कहते हैं नागर विमानन के अधिकारी
मौके पर पहुंचे नागर विमानन के सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर एच एन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. घटना की पूरी जानकारी टेक्निकल टीम की जांच के बाद पता चल पाएगा.

दुमका: जिला में सोमवार को हुए ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू हो गई है. नागर विमानन के सेफ्टी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं. घटनास्थल का जायजा दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी लिया. घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि ग्लाइडर असंतुलित होकर चहारदीवारी से भी टकराया था.

देखें पूरी खबर

क्या कहती हैं उपायुक्त
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि टेक्निकल टीम मंगलवार शाम तक पहुंचेगी, जो घटना की विस्तार से जांच करेगी. इस हवाई अड्डे से ग्लाइडर की उड़ान होती है, जिसमें आम जनता भी शुल्क चुका कर उड़ान भरते हैं. उपायुक्त ने कहा कि घटना के बाद से इस पर रोक लगा दी गई है, सिर्फ वीआईपी के लिए यह हवाई अड्डा अभी चालू रहेगा.

इसे भी पढे़ं:- सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन

क्या कहते हैं नागर विमानन के अधिकारी
मौके पर पहुंचे नागर विमानन के सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर एच एन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. घटना की पूरी जानकारी टेक्निकल टीम की जांच के बाद पता चल पाएगा.

Intro:दुमका -
दुमका में कल हुए ग्लाइडर क्रैश घटना की जांच शुरू हो गई है । नागर विमानन के सेफ्टी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं । दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया । घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि ग्लाइडर असंतुलित चाहरदीवारी से भी टकराया था और उसके तार से भी उलझ गया था।


Body:क्या कहती है उपायुक्त ।
-----------------------------
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि टेक्निकल टीम आज शाम तक पहुंचेगी । इस हवाई अड्डे से ग्लाइडर का उड़ान होता है जिसमें आम जनता भी शुल्क चुका कर उड़ान भरते हैं । उपायुक्त ने कहा कि घटना के बाद से इस पर रोक लगा दी गई है । सिर्फ भीआईपी के लिए यह हवाई अड्डा अभी चालू रहेगा ।

बाईंट - राजेश्वरी बी , उपायुक्त , दुमका

क्या कहते हैं नागर विमानन के अधिकारी
----------------------------------
मौके पर पहुंचे नागर विमानन के सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर एच एन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल हम सबूतों के घटा कर रहे हैं । टेक्निकल टीम आकर उसकी जांच करेगी ।

बाईंट - एच एन मिश्रा , सेफ्टी डायरेक्टर , नागर विमानन विभाग


Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.