दुमका: जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. महिला हाट से सामान लेकर अपने पति के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार तीन महिला हाट से सामान लेकर अपने पति के साथ घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में ही तीन लोगों ने मिलकर पहले उसके पति को एक पेड़ से बांध दिया गया और महिला के साथ दरिंदगी की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में मुखिया दुर्गा देहरी भी शामिल है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, QRT के दो जवानों को किया सस्पेंड
घटना को लेकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि महिला बाजार से लौट रही थी, तीनों ने उसका पीछा कर उसके पति को एक पेड़ से बांध दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि महिला को मेडिकल चेकअप के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं तीनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.