दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने फर्जी माइनिंग चालान बनाकर उसे बेचने के वाले गिरोह के सरगना दीप सरकार को गिरफ्तार किया है. दीप सरकार और उसके पांच साथियों के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराया था. उसके खिलाफ फर्जी माइनिंग चालान के दो केस एक शिकारीपाड़ा और एक ओपी में दर्ज था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने इजाद किया ट्रैकिंग डिवाइस, कोयला चोरी पर लगेगा लगाम
क्या है पूरा मामला: स्टोन चिप्स के बिक्री में माइनिंग चालान की आवश्यकता होती है. जिसकी रॉयल्टी सरकार को जाती है पर दुमका में पिछले कुछ महीनों में दो बार फर्जी चालान बनाकर बेचने का मामला सामने आया था. एक मामला पिछले वर्ष 2022 के 16 जुलाई को शिकारीपाड़ा थाना में दर्ज किया गया था, जबकि दूसरा इसी वर्ष अप्रैल माह में दिग्घी ओपी में अंकित किया गया था. दोनों में जिस सरगना का नाम आया था उसका नाम दीप सरकार है. दीप शिकारीपाड़ा थाना के बेलबुनी गांव का रहनेवाला है. दीप सरकार के साथ उसके पांच साथी रवि भगत, लक्ष्मण कुमार भगत, प्रदीप पाल, टीपू खान और आलमगीर खान को पुलिस ने नकली चालान बनाने और उसे खपाने का एफआईआर दर्ज कराया था. इस एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया था कि नकली चालान के इस्तेमाल से सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है.
दीप सरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे: जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने नकली चालान बेचने वाले गिरोह के सरगना दीप सरकार को गिरफ्तार किया है. दीप सरकार और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध 16 जुलाई 2022 को जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू एफआईआर दर्ज कराया था. इसके साथ ही पिछले माह भी फर्जी चालान का एक केस दर्ज किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे, पर सफलता नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने एसडीपीओ नुर मुस्तफा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई. उक्त टीम को यह सफलता मिली सरगना दीप सरकार गिरफ्तार हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि नकली चालान बनाने वाले दीप सरकार को गिरफ्तार किया गया है. दीप शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेलबुनी गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी नकली चालान की बिक्री हो रही है हर हाल में वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले के जो अन्य आरोपी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.