दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुली डंगाल गांव में गोचर भूमि पर चल रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गयी है. जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अवैध पत्थर उत्खनन मामले में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इन पंद्रह में चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Raid On Illegal Stone Mine: दुमका में उपायुक्त ने अवैध पत्थर खदान में की छापेमारी, तीन गिरफ्तार, चार वाहन जब्त
जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध उत्खनन के मामले में जिन 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, उसमें दुमका के अलावा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना के रहने वाले हैं. जिन 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, उनके नाम हैं- बबलू दत्ता, आसनबनी, दीपक मंडल ढोलकट्टा (मोहम्मद बाजार थाना), हुजूर टूडू, कुलकुलीडंगाल, दिलबहार शेख , ढोलकट्टा (मोहम्मद बाजार थाना), कार्तिक गोराई, कपासडंगाल (मोहम्मद बाजार थाना) प्रसेनजीत पाल, ढोलकट्टा, (मोहम्मद बाजार थाना), आशीष दास, श्रीकांतपुर (मोहम्मद बाजार थाना), संतोष प्रमाणिक, अब्दुल वहाब अंसारी, योगेश सोरेन और बलराम राणा. इनलोगों के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में केस संख्या 62/22 दर्ज किया गया है. जिसमें अवैध उत्खनन और विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराएं लगाई गयी हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारीः दुमका जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु ने बताया कि पंचायत चुनाव में व्यवस्था को देखने उपायुक्त शिकारीपाड़ा आए थे और इसी क्रम में वे कुलकुली डंगाल में चल रहे अवैध पत्थर उत्खनन को पकड़ा था. जांच के क्रम में सामने आया कि जिस भूमि पर अवैध उत्खनन चल रहा था, वह गोचर भूमि है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.