ETV Bharat / state

शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें

दुमका के काठीकुंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. दुमका की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता रही.

football tournament in dumka
football tournament in dumka
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:19 AM IST

दुमकाः पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार की याद में दुमका के काठीकुंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में दुमका की टीम ने देवघर को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के मालदा की टीम रही. विजेता और उपविजेता टीम को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के साथ-साथ दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के एसपी ने पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएसपी विजय कुमार समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें

2013 में एसपी अमरजीत बलिहार हुए थे शहीदः हम आपको बता दें कि 2 जुलाई 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी दुमका की बैठक में भाग लेकर पाकुड़ लौट रहे थे. रास्ते में काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी पुल के पास वे नक्सलियों के द्वारा बिछाए बारूदी सुरंग में फंस गये और उनके साथ लोहा लेते हुए वह शहीद हुए थे. उनके साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था. घटना के 9 साल बीत जाने के बाद यह पहला मौका रहा जब उनकी याद में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

क्या कहा डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल नेः संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया. यह हमारे सोशल पुलिसिंग का एक पार्ट है. यह नक्सल प्रभावित इलाका है. हम यहां के ग्रामीणों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस आपके साथ है. वहीं जो लोग भटके हुए हैं, उनसे अपील है कि वो समाज की मुख्यधारा में लौट जाए और राज्य के विकास में भागीदार बने.

दुमकाः पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार की याद में दुमका के काठीकुंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में दुमका की टीम ने देवघर को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के मालदा की टीम रही. विजेता और उपविजेता टीम को संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के साथ-साथ दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के एसपी ने पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, डीएसपी विजय कुमार समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें

2013 में एसपी अमरजीत बलिहार हुए थे शहीदः हम आपको बता दें कि 2 जुलाई 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी दुमका की बैठक में भाग लेकर पाकुड़ लौट रहे थे. रास्ते में काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी पुल के पास वे नक्सलियों के द्वारा बिछाए बारूदी सुरंग में फंस गये और उनके साथ लोहा लेते हुए वह शहीद हुए थे. उनके साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था. घटना के 9 साल बीत जाने के बाद यह पहला मौका रहा जब उनकी याद में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

क्या कहा डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल नेः संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया. यह हमारे सोशल पुलिसिंग का एक पार्ट है. यह नक्सल प्रभावित इलाका है. हम यहां के ग्रामीणों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस आपके साथ है. वहीं जो लोग भटके हुए हैं, उनसे अपील है कि वो समाज की मुख्यधारा में लौट जाए और राज्य के विकास में भागीदार बने.

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.