ETV Bharat / state

दुमका में शिकारी खुद बन गया शिकार, जाली नोट के कारोबार का खुलासा - दुमका में जाली नोट का कारोबार

दुमका में 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता एक अपहरण केस को सुलझाते वक्त मिली. इस दौरान पुलिस ने जाली नोट के कारोबार का खुलासा भी किया है.

fake currency business in Dumka
अपराधियों को पेश करते एसपी
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:11 PM IST

अंबर लकड़ा, एसपी, दुमका

दुमकाः शिकारी भी कभी - कभी खुद शिकार हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वाक्या दुमका में सामने आया है. दुमका के दो व्यक्तियों जाली नोट का कारोबार कर रुपये कमाने का प्लान बनाया, पर हो गये जालसाजी का शिकार और फिर बना लिए गये बंधक.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस के पहले दहलाने की साजिश नाकाम, दुमका पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

क्या है पूरा मामलाः पांच दिन पूर्व दुमका शहरी क्षेत्र के शिवपहाड़ इलाके की महिला सरिता झा ने नगर थाना में आवेदन दिया कि मेरे पति प्रशांत कुमार और उसके दोस्त विकास कुमार जो हरनाकुंडी मोहल्ले के हैं दोनों का अपहरण कर लिया गया है और बारह लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है. पुलिस ने आए कॉल के फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि कॉल गोड्डा से आया था. पुलिस की एक टीम गोड्डा पहुंचकर पथरगामा थाना क्षेत्र से दोनों को बरामद कर लिया और उनसे पूछताछ के आधार पर तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई. जिनके नाम हैं रामकृष्ण सिंह, रितेश कुमार और मो.अंसार. इनके पास से 500 और 200 के कुछ जाली नोट और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

आई रोचक कहानी सामनेः जब पुलिस ने अपहृत दोनों व्यक्ति प्रशांत और विकास से घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ की तो एक रोचक कहानी सामने आई. पूरा मामला जाली नोट के कारोबार से जुड़ा हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका का प्रशांत जो पहले भी जाली नोट के कारोबार के मामले में जेल जा चुका है उसे और उसके मित्र विकास को एक व्यक्ति ने लालच दिया कि तुम हमें जितने का असली नोट दोगे उसका कई गुणा हम नकली नोट देंगे. साथ ही अगर किसी अन्य से दिलाओगे तो कमीशन दिया जाएगा.

प्रशांत और विकास ने गोड्डा की एक पार्टी से बात कर 12 लाख रुपये नकली नोट कारोबारी को दिलवा दी, लेकिन वह कारोबारी ज्यादा उस्ताद निकला और वह रुपये लेकर फरार हो गया. जब गोड्डा की पार्टी को अपने ठगे जाने का भान हुआ तो उन्होंने प्रशांत और विकास को यह कहते हुए पकड़ लिया कि तुमने ही मेरे रुपये दिलाये अब तुम ही इसकी भरपाई करो, जब तक रुपये नहीं मिलेंगे तुम्हें जाने नहीं दिया जाएगा. यह धमकी सुन प्रशांत ने अपने घर फोन कर कहा कि हम दोनों का अपहरण हो गया है. इसमें फिरौती 12 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. जिसकी सूचना प्रशांत की पत्नी सरिता झा ने दुमका नगर थाने में दे दी.


क्या कहते हैं जिले के एसपीः दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार प्रशांत पहले से जाली नोट के कारोबार में संलिप्त था. इस पुरे गैंग का नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी था. एसपी ने कहा कि हमलोग पूरे मामले की तह तक पहुंच रहे हैं. इसका किंग पिन कौन है यह भी पता लगाया जा रहा है.

अंबर लकड़ा, एसपी, दुमका

दुमकाः शिकारी भी कभी - कभी खुद शिकार हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वाक्या दुमका में सामने आया है. दुमका के दो व्यक्तियों जाली नोट का कारोबार कर रुपये कमाने का प्लान बनाया, पर हो गये जालसाजी का शिकार और फिर बना लिए गये बंधक.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस के पहले दहलाने की साजिश नाकाम, दुमका पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

क्या है पूरा मामलाः पांच दिन पूर्व दुमका शहरी क्षेत्र के शिवपहाड़ इलाके की महिला सरिता झा ने नगर थाना में आवेदन दिया कि मेरे पति प्रशांत कुमार और उसके दोस्त विकास कुमार जो हरनाकुंडी मोहल्ले के हैं दोनों का अपहरण कर लिया गया है और बारह लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है. पुलिस ने आए कॉल के फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि कॉल गोड्डा से आया था. पुलिस की एक टीम गोड्डा पहुंचकर पथरगामा थाना क्षेत्र से दोनों को बरामद कर लिया और उनसे पूछताछ के आधार पर तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई. जिनके नाम हैं रामकृष्ण सिंह, रितेश कुमार और मो.अंसार. इनके पास से 500 और 200 के कुछ जाली नोट और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

आई रोचक कहानी सामनेः जब पुलिस ने अपहृत दोनों व्यक्ति प्रशांत और विकास से घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ की तो एक रोचक कहानी सामने आई. पूरा मामला जाली नोट के कारोबार से जुड़ा हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका का प्रशांत जो पहले भी जाली नोट के कारोबार के मामले में जेल जा चुका है उसे और उसके मित्र विकास को एक व्यक्ति ने लालच दिया कि तुम हमें जितने का असली नोट दोगे उसका कई गुणा हम नकली नोट देंगे. साथ ही अगर किसी अन्य से दिलाओगे तो कमीशन दिया जाएगा.

प्रशांत और विकास ने गोड्डा की एक पार्टी से बात कर 12 लाख रुपये नकली नोट कारोबारी को दिलवा दी, लेकिन वह कारोबारी ज्यादा उस्ताद निकला और वह रुपये लेकर फरार हो गया. जब गोड्डा की पार्टी को अपने ठगे जाने का भान हुआ तो उन्होंने प्रशांत और विकास को यह कहते हुए पकड़ लिया कि तुमने ही मेरे रुपये दिलाये अब तुम ही इसकी भरपाई करो, जब तक रुपये नहीं मिलेंगे तुम्हें जाने नहीं दिया जाएगा. यह धमकी सुन प्रशांत ने अपने घर फोन कर कहा कि हम दोनों का अपहरण हो गया है. इसमें फिरौती 12 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. जिसकी सूचना प्रशांत की पत्नी सरिता झा ने दुमका नगर थाने में दे दी.


क्या कहते हैं जिले के एसपीः दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार प्रशांत पहले से जाली नोट के कारोबार में संलिप्त था. इस पुरे गैंग का नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी था. एसपी ने कहा कि हमलोग पूरे मामले की तह तक पहुंच रहे हैं. इसका किंग पिन कौन है यह भी पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.