ETV Bharat / state

पॉकेट खर्च और नशे के लिए बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच युवक गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद

दुमका पुलिस ने पांच बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली है. ये लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे. इनके गिरोह के आठ सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

five-bike-thieves-arrested-with-four-motorcycles-in-dumka
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:07 PM IST

दुमका: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि सभी की उम्र 19- 20 वर्ष के आसपास है. ये पॉकेट खर्च और नशे के लिए बाइक चोर बन गए थे. इनके पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवकों ने अपने आठ सहयोगियों के भी नाम बताये हैं.

ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime News: रामगढ़ पुलिस ने चार बाइक चोर को किया गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

क्या है पूरा मामला: शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाले 13 सदस्यीय गिरोह के पांच सदस्य नगर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के डंगालपाड़ा इलाके से एक और शिकारीपाड़ा से चोरी की तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आये पांचों युवकों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार मानस दास और विक्रांत कुमार उर्फ राहुल शहर के डंगालपाड़ा, अकरम खान, प्रह्लाद मल्लाह और राजकुमार मल्लाह शहर के खिजुरिया इलाके का रहने वाला है. मानस पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. बाकी अन्य का भी आपराधिक रिकार्ड है. जबकि गिरोह के फरार आठ सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी: आज सोमवार को नगर थाना में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था. एसपी ने चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक टीम तैयार की. सबसे पहले डंगालपाड़ा इलाके के शिव मंदिर के समीप रहने वाले मानस दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके घर से एक बाइक बरामद हुई. आरोपित बाइक का कागज नहीं दिखा सका. उसने बताया कि बाइक को साथियों के साथ मिलकर एक माह पहले एसबीआई के सामने से उड़ाई थी. उसकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा के सोनाढाब गांव निवासी इरफान अंसारी के घर दबिश डाली.

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime News: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की ऑटो समेत 10 मोटरसाइकिल बरामद

इरफान के घर से चोरी की दो बाइक मिली, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा. इसके बाद इसी गांव के मुर्शीद अंसारी के यहां दबिश देकर एक और बाइक को बरामद की गई. जानकारी के मुताबिक ऐश मौज के लिए पैसों की चाह और नशे के लिए ये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे. चोरी की बाइक काे सस्ते में बेचकर पैसा बांट लिया करते थे. पुलिस को और भी सुराग हाथ लगे हैं. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुमका: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि सभी की उम्र 19- 20 वर्ष के आसपास है. ये पॉकेट खर्च और नशे के लिए बाइक चोर बन गए थे. इनके पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवकों ने अपने आठ सहयोगियों के भी नाम बताये हैं.

ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime News: रामगढ़ पुलिस ने चार बाइक चोर को किया गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

क्या है पूरा मामला: शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाले 13 सदस्यीय गिरोह के पांच सदस्य नगर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के डंगालपाड़ा इलाके से एक और शिकारीपाड़ा से चोरी की तीन बाइक बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आये पांचों युवकों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार मानस दास और विक्रांत कुमार उर्फ राहुल शहर के डंगालपाड़ा, अकरम खान, प्रह्लाद मल्लाह और राजकुमार मल्लाह शहर के खिजुरिया इलाके का रहने वाला है. मानस पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. बाकी अन्य का भी आपराधिक रिकार्ड है. जबकि गिरोह के फरार आठ सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी: आज सोमवार को नगर थाना में एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था. एसपी ने चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक टीम तैयार की. सबसे पहले डंगालपाड़ा इलाके के शिव मंदिर के समीप रहने वाले मानस दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके घर से एक बाइक बरामद हुई. आरोपित बाइक का कागज नहीं दिखा सका. उसने बताया कि बाइक को साथियों के साथ मिलकर एक माह पहले एसबीआई के सामने से उड़ाई थी. उसकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा के सोनाढाब गांव निवासी इरफान अंसारी के घर दबिश डाली.

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime News: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की ऑटो समेत 10 मोटरसाइकिल बरामद

इरफान के घर से चोरी की दो बाइक मिली, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा. इसके बाद इसी गांव के मुर्शीद अंसारी के यहां दबिश देकर एक और बाइक को बरामद की गई. जानकारी के मुताबिक ऐश मौज के लिए पैसों की चाह और नशे के लिए ये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे. चोरी की बाइक काे सस्ते में बेचकर पैसा बांट लिया करते थे. पुलिस को और भी सुराग हाथ लगे हैं. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.