दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के सरसाबाद पंचायत के माठाचक गांव में बीती रात जोन सोरेन के घर में आग लग गयी. जिससे घर में रखे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं घरवालें ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का फिलहाल का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कृषि मंडियों को लाइसेंसराज से किया मुक्त
बताया जा रहा है कि रात्रि में अचानक पुवाल घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक को गया. जिससे हजारों रुपये की संपत्ति की नुकसान बताया जा रहा है. सुबह जेसै घटना की जानकारी समाजिक कार्यकता राजू पुजहर को जानकारी मिली वह तुरंत पीड़ित के घर जाकर सांत्वना दी और तत्काल चावल, आटा, राहत सामग्री देकर राहत पहुंचाया. पीड़ित परिवार ने जामा प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. राजू पुजहर ने बताया कि इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को फोन पर दी गई है और राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की गई है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि कर्मचारी को भेजकर जांच के आदेश दे दी गई है आगे की जो भी जरूरत होगी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.