दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 27-03-2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में मिथुन सिंह नामक मरीज की जांच हुई थी. डॉक्टर से कोरोना वायरस (covid-19) की जांच करवायी गयी, जिसमें चिकित्सक ने जांच पर्ची पर लाल स्याही का प्रयोग कुछ जगहों पर लिखने के लिए किया था. उसी पर्ची का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर अफवाह फैला रहे दो लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बता दें कि दुमका का रहने वाला अनमोल शेखर टुडु उर्फ छोटे दा के नाम से बनी आईडी पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला मिलने की अफवाह फैला रहा था और इसी आईडी से मेसेंजर पर भी उसने लिखा था कि मैं कोरोना की पुष्टि सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकता था, इसलिए जानकारी दे रहा हूं कि किसी ने हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है. उसने अपनी आईडी में लिखकर बिना किसी चिकित्सक विभाग या प्रसासन की सत्यापन कर भ्रामक और असत्य संदेश को वायरल किया जा रहा था. इसके बाद व्हाट्सएप पर भी बरुण पाल नामक व्यक्ति इसी पर्ची को कोरोना वायरस का मरीज शिकारीपाड़ा मे मिलने के संबंध में वायरल कर रहा था.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं
क्या कहते हैं थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक
उन्होंने बताया कि 29-03-2020 को सूचना मिली कि दो वयक्ति कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे थे, जिसे लेकर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह को सत्यापन के लिए लगाया जो सही पाया गया. जिसके बाद दोनों उपरोक्त व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है.