ETV Bharat / state

दुमका: बासुकीनाथ मंदिर नहीं खुलने से पंडा-पुरोहित नाराज, सरकार से मांगी मदद - दुमका में मंदिर बंद होने से पंडा-पुरोहितों के सामने आर्थिक संकट

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीनों से बंद है. मंदिर के पंडा-पुरोहितों और स्थानीय लोगों को यह उम्मीद था कि पूरे देश में जब 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे तो बासुकीनाथ मंदिर भी खुल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. झारखंड सरकार ने राज्य में 30 जून तक इस आदेश को टाल दिया है और सभी मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे पंडा-पुरोहित में काफी नाराजगी है.

Financial condition worsened of priests due to not opening Basukinath temple in dumka
बासुकीनाथ मंदिर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:29 PM IST

दुमका: कोरोना वायरस के चलते देश में चार चरणों के लॉकडाउन के बाद सोमवार से जीवन को फिर से पटरी पर लाने की शुरुआत हो चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से घोषित अनलॉक-1 में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन झारखंड सरकार पूरे राज्य में आगामी 30 जून तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है. इससे मंदिरों के पंडा-पुरोहितों में नाराजगी है.

देखें पूरी खबर

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीनों से बंद है. मंदिर के पंडा-पुरोहितों और स्थानीय लोगों को यह उम्मीद था कि पूरे देश में जब 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे तो बासुकीनाथ मंदिर भी खुल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. झारखंड सरकार ने राज्य में 30 जून तक इस आदेश को टाल दिया है और सभी मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे पंडा-पुरोहित में काफी नाराजगी है. उनके सामने अब आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगी है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम में महीनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर बंद रहने से श्रद्धालुओं का आगमन नहीं हो रहा है, जिससे मंदिर के भरोसे जीवन यापन करने वाले पंडा-पुरोहितों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

और पढ़ें- हथियार प्लांट मामले में जांच के घेरे में एटीएस के कई अफसर, पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट

बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने दुमका उपायुक्त से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए राहत सामग्री की मांग की थी, लेकिन अभी तक इन पुरोहितों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिला है. यहां के सभी पंडा-पुरोहितों को यह उम्मीद था कि सोमवार से केंद्र सरकार के आदेश के बाद बासुकीनाथ मंदिर खुल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, बासुकीनाथ धाम में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय व्यवसायियों सहित पंडा समाज में संशय की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि महीने भर चलने वाले श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. इस मेले के आयोजन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे यहां के छोटे बड़े दुकानदार और पंडा-पुरोहित सालभर की कमाई का जरिया मानते हैं. ऐसे में 6 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिए जाने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.

दुमका: कोरोना वायरस के चलते देश में चार चरणों के लॉकडाउन के बाद सोमवार से जीवन को फिर से पटरी पर लाने की शुरुआत हो चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से घोषित अनलॉक-1 में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन झारखंड सरकार पूरे राज्य में आगामी 30 जून तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है. इससे मंदिरों के पंडा-पुरोहितों में नाराजगी है.

देखें पूरी खबर

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीनों से बंद है. मंदिर के पंडा-पुरोहितों और स्थानीय लोगों को यह उम्मीद था कि पूरे देश में जब 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे तो बासुकीनाथ मंदिर भी खुल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. झारखंड सरकार ने राज्य में 30 जून तक इस आदेश को टाल दिया है और सभी मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है. इससे पंडा-पुरोहित में काफी नाराजगी है. उनके सामने अब आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगी है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम में महीनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर बंद रहने से श्रद्धालुओं का आगमन नहीं हो रहा है, जिससे मंदिर के भरोसे जीवन यापन करने वाले पंडा-पुरोहितों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

और पढ़ें- हथियार प्लांट मामले में जांच के घेरे में एटीएस के कई अफसर, पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट

बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने दुमका उपायुक्त से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए राहत सामग्री की मांग की थी, लेकिन अभी तक इन पुरोहितों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिला है. यहां के सभी पंडा-पुरोहितों को यह उम्मीद था कि सोमवार से केंद्र सरकार के आदेश के बाद बासुकीनाथ मंदिर खुल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, बासुकीनाथ धाम में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय व्यवसायियों सहित पंडा समाज में संशय की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि महीने भर चलने वाले श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. इस मेले के आयोजन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे यहां के छोटे बड़े दुकानदार और पंडा-पुरोहित सालभर की कमाई का जरिया मानते हैं. ऐसे में 6 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिए जाने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.