ETV Bharat / state

दुमका में बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर 25 सालों से था विवाद - fathar and son murdered in land dispute

दुमका में जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. 25 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

fathar and son murdered in dumka
दुमका में पिता पुत्र की हत्या
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:59 PM IST

दुमका: दुमका में जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गर्दी गांव की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद मांग में भरी सिंदूर, सेल्फी लेकर किया वायरल, पुलिस बोली मंदिर में करा देते हैं शादी

25 सालों से चल रहा था जमीन विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में पिछले 25 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद का यह मसला अब तक नहीं सुलझा था. इसको लेकर अक्सर तनातनी होती थी. बुधवार को दोनों पिता-पुत्र कुछ लोगों के साथ जमीन पर साफ सफाई के लिए पहुंचे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए.

देखें पूरी खबर

धारदार हथियार से ले ली पिता-पुत्र की जान

दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को जमीन पर काम करने से मना किया और इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए. दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से पिता-पुत्र की जान ले ली और खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत अभी गंभीर है. मरने वाले का नाम काशी सोरेन(पिता) और बिनोद सोरेन(पुत्र) है.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गोतिया में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते पिता-पुत्र की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दुमका: दुमका में जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गर्दी गांव की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद मांग में भरी सिंदूर, सेल्फी लेकर किया वायरल, पुलिस बोली मंदिर में करा देते हैं शादी

25 सालों से चल रहा था जमीन विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में पिछले 25 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद का यह मसला अब तक नहीं सुलझा था. इसको लेकर अक्सर तनातनी होती थी. बुधवार को दोनों पिता-पुत्र कुछ लोगों के साथ जमीन पर साफ सफाई के लिए पहुंचे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए.

देखें पूरी खबर

धारदार हथियार से ले ली पिता-पुत्र की जान

दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को जमीन पर काम करने से मना किया और इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए. दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से पिता-पुत्र की जान ले ली और खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत अभी गंभीर है. मरने वाले का नाम काशी सोरेन(पिता) और बिनोद सोरेन(पुत्र) है.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गोतिया में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते पिता-पुत्र की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.