दुमका: दुमका में जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के गर्दी गांव की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद मांग में भरी सिंदूर, सेल्फी लेकर किया वायरल, पुलिस बोली मंदिर में करा देते हैं शादी
25 सालों से चल रहा था जमीन विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में पिछले 25 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद का यह मसला अब तक नहीं सुलझा था. इसको लेकर अक्सर तनातनी होती थी. बुधवार को दोनों पिता-पुत्र कुछ लोगों के साथ जमीन पर साफ सफाई के लिए पहुंचे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए.
धारदार हथियार से ले ली पिता-पुत्र की जान
दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को जमीन पर काम करने से मना किया और इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए. दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से पिता-पुत्र की जान ले ली और खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत अभी गंभीर है. मरने वाले का नाम काशी सोरेन(पिता) और बिनोद सोरेन(पुत्र) है.
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गोतिया में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते पिता-पुत्र की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.