दुमका: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हमने यह खबर सामने लाई थी कि दुमका के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शिवपहाड़ के जमीन पर भू-माफियाओं की बुरी नजर है. इसके जमीन का अतिक्रमण कर लोग घर बनाने में लगे हैं.
अतिक्रमणकारी लॉकडाउन का उठा रहे थे फायदा
खासकर इस लॉकडाउन में जब सब कुछ रुक सा गया था. अतिक्रमणकारियों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया था. खबर प्रकाशित होने के बाद दुमका एसडीओ राकेश कुमार शुक्रवार को अंचलाधिकारी और कई कर्मचारियों के साथ शिवपहाड़ पहुंचे. शिवपहाड़ जो लगभग 25 से 30 बीघा के क्षेत्र में फैला हुआ है. उसके जमीन की नापी शुरू कराई गई. काफी संख्या में लोगों की ओर से अतिक्रमण करने का मामले सामने आया है. यह अतिक्रमण कई सालों से जारी था.
28 लोगों को किया गया चिन्हित
मामले में दुमका एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जमीन की मापी करवाना शुरू कर दिया हैं और अब तक अतिक्रमण मामले में 28 लोगों को चिन्हित किया गया है. अब लोगों को उनसे अपनी जमीन की कागजात दिखाने को कहा गया है. इसके लिए सभी को एक हफ्ते का समय दिया जाएगा. उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.