दुमकाः देवघर में वायु सेवा शुरू होने से संथाल परगना का औद्योगिक विकास होगा. पीएम के कार्यक्रम में सात जिला से भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे. ये कहना है बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi) का. ये बात उन्होंने दुमका दौरे के दौरान कही हैं.
इसे भी पढ़ें- देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं, यहां वो एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी संथाल परगना प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान कर रहे हैं. बाबूलाल का कहना है कि देवघर से वायुसेवा की शुरुआत इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. ये बातें बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही.
विधानसभा वार भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यक्रमः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के छह जिलों के साथ गिरिडीह से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर कार्यक्रम में जाएंगे. इसके लिए अभी कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे है कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है और इसमें अधिक से अधिक संख्या में वो उपस्थित हों और विकास के इस पल का गवाह बनें.
संथाल परगना के विकास में होगा सहायकः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देवघर में हवाई सेवा शुरू हो रहा है वह अपेक्षाकृत पिछड़े हुए संथाल परगना और आसपास के क्षेत्र के विकास में काफी सहायक होगा. अभी तक इस क्षेत्र के लोग हवाई जहाज पकड़ने के लिए रांची या कोलकाता जाते थे लेकिन अब उनको काफी सहूलियत मिलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दूरदराज के जो औद्योगिक इकाइयां हैं वो यहां आकर अपना उद्योग और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शुरू करेंगे. जिससे इस क्षेत्र का काफी विकास होगा, यह रोजगार सृजन में काफी सहायक होगा.