दुमका: जिला के जरमुंडी प्रखंड परिसर में ऊर्जा मेला का आयोजन हुआ. मेले में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिनेश दत्ता ने लोगों से कहा कि पुराने मीटर को बदलकर आप सभी अपने मकान या प्रतिष्ठान में नए मीटर लगा ले. इससे आपके बिजली बिल में कमी आएगी और विभाग को भी सुविधा होगी. इसके अलावा मेले में पुराने मामला का ऑन द स्पॉर्ट निराकरण किया गया.
ये भी पढ़ें: Changes in Buddha Pahad: बूढ़ापहाड़ के कई इलाकों में पहुंची बिजली, सीएम हेमंत के दौरे के बाद बदलने लगे हालात
वसूला गया करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया बिजली बिल: बिजली उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विद्युत प्रमंडल बासुकीनाथ की ओर से जरमुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, मीटर में गड़बड़ी की समस्याओं से संबंधित सुधार के लिए आवेदन दिया. साथ ही विभाग को ऊर्जा मेला में डेढ़ लाख रुपये से अधिक बकाया बिजली बिल की राशि प्राप्त हुई.
100 यूनिट बिजली मुफ्त योजना का किया जा रहा प्रचार: बासुकीनाथ विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता देव कुमार दत्ता ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जा रही है. उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है. एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त योजना के प्रचार प्रसार के लिए लोगों को मीटर लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान किया जा रहा है.
लोगों को योजना की जानकारी नहीं: वहीं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता जीवन मंडल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार द्वारा 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और लोग सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकेंगे.