दुमका: झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है. दुमका की जनता ने हेमंत सोरेन को विधायक बनाया है जो अब राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.
दुमका की जनता की राय
उपराजधानी वासियों के पास मांगों की लंबी सूची है. वे चाहते हैं कि उनका सीएम इसे पूरा करें. ईटीवी भारत की टीम ने दुमका में आम हो या खास, ग्रामीण हो या शहरी सभी क्षेत्र के लोगों से बात कर यह जानने का प्रयास किया है कि वे दुमका के विकास के लिए क्या चाहते हैं. उनका विधायक जो मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा उनसे उनकी क्या मांगें हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार की मांग
मसलिया प्रखंड जो दुमका विधानसभा का हिस्सा है. वहां के लोगों की मांग है कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी लचर है, जिसमें बेहतर सुधार होना चाहिए. अस्पतालों में हमेशा डॉक्टर उपस्थित रहे और समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो. दुमका सिविल कोर्ट के अधिवक्ता का कहना है कि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना सालों पुरानी है. इसे पूरा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी में आधारभूत संरचना का विकास
दुमका में रेलवे सुविधा जो सिर्फ नाम मात्र की है उसका विस्तार हो, ताकि दुमका से दिल्ली सहित कई महानगरों की ट्रेनें चले. एकीकृत बिहार के वन मंत्री कमलाकांत सिन्हा ने कहा कि उपराजधानी में आधारभूत संरचना का विकास होना चाहिए. साहित्यकार विद्यापति झा ने भी कहा कि लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं और दुमका का सर्वांगीण विकास सीएम को करना चाहिए.
दुमका की जनता ने अपनी मांगें तो रख दी है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हेमंत सोरेन जिन्हें दुमका की जनता ने भारी मतों से जिताया है. वह इन मांगों को कहां तक पूरा करते हैं.