दुमका: पुलिस ने चारपहिया वाहन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तीन झारखंड और तीन बिहार के हैं. इनके पास से चोरी की पांच स्कॉर्पियो, एक कार और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है. जांच में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह था, जो वाहन चोरी कर उसका चेसिस नंबर बदलकर उस अनुसार फर्जी नंबर प्लेट लगा देता था और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेच देता था.
यह भी पढ़ें: धनबाद में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में प्रिंस गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में दुमका से आठ से दस चारपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी है. इस मामले के उद्भेदन के लिए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने एक टीम का गठन किया. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि दुमका-गोड्डा रोड पर एक स्विफ्ट कार खड़ी है. पुलिस जब वहां पहुंची तो कार में सवार लोग भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर कार को अपने कब्जे में ले लिया. उसमें चार लोग बैठे थे. जब उससे पूछताछ की गई और कार की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह चोरी की कार है. उस गाड़ी में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए जिनका इस्तेमाल चारों गाड़ियों के लॉक खोलने में किया गया था.
इन लोगों ने बताया कि हमलोग कार चोर गिरोह के सदस्य हैं और पिछले एक साल में दुमका से 8 से 10 स्कॉर्पियो और अन्य गाड़ियां चोरी कर चुके हैं. इन लोगों ने बताया कि ये लोग गाड़ी चोरी कर बिहार राज्य में ले जाते हैं और गाड़ी में फर्जी चेचिस और इंजन नंबर पंच करा लेते हैं तथा गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं. फिर गाड़ी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेच देते हैं. यहां खास बात यह थी कि इन चारों अपराधियों पर पहले से ही कई मामले लंबित हैं.
बिहार के कई जिलों में हुई छापेमारी: इन चारों की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार राज्य के आरा, छपरा समेत कई जगहों पर छापेमारी की और गिरोह द्वारा लूटी गयी पांच स्कॉर्पियो बरामद की गयी. साथ ही गिरोह में सक्रिय दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने बताया कि गिरफ्तार इन अपराधियों ने सैकड़ों वाहन चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ये गाड़ियां बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से उड़ायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह एक संगठित आपराधिक गिरोह है जो वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसका नंबर बदल देता है और फिर गलत कागजात तैयार कर भेज देता है. उन्होंने कहा कि इस बड़ी कार्रवाई और सफलता में बिहार पुलिस भी हमारे साथ काम कर रही है. इसके साथ ही कई अन्य जिलों की पुलिस भी इसमें शामिल होगी. चोरी के वाहन खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस द्वारा पकड़े गए छह अपराधियों के नाम: पकड़े गए अपराधियों में दुमका जिले के कमल पाल, नवीन कुमार सिंह, गिरिडीह जिले के सुबोध कुमार, समस्तीपुर के मो. रब्बान, बक्सर के कमलेश सिंह यादव और सारण के सोनू कुमार सिंह शामिल हैं.