दुमका: पिछले एक पखवाड़े में दुमका में दो नाबालिग लड़की की हत्या पूरे देश में चर्चा का विषय बनी है. हालांकि दोनों मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पेट्रोल कांड में दोनों आरोपी शाहरुख हुसैन और मोहम्मद नईम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (Dumka petrol case Chargesheet) कर दी गई है. इस मामले में 25 लोगों को गवाह बनाया गया है. पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि दस घंटे पहले नाबालिग के साथ शाहरूख की बकझक हुई थी. इससे खफा शाहरूक रात आठ बजे ही छोटू के साथ पेट्रोल खरीद लाया था और सुबह तड़के वारदात को अंजाम दे दिया. अब पुलिस का फोकस नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या मामले में अनुसंधान पर है. इस मामले में भी आरोपी अरमान अंसारी गिरफ्तार हो चुका है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा मंडल कारा की छत से गिरकर विचाराधीन कैदी की मौत, भागने की कोशिश के दौरान हुई थी हाथापाई, मौत पर कई सवाल
बता दें कि पेट्रोल कांड में एसपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे हैं. चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की गई है. फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं. इस पूरे मामले में 25 लोगों को गवाह बनाया गया है.
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि चार्जशीट में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार शाहरूख 12वीं की छात्रा को तंग किया करता था. घटना के एक दिन पूर्व 22 अगस्त की शाम को फोन पर शाहरूख के साथ नाबालिग की बकझक भी हुई थी और शाहरूख ने उसे मार डालने की धमकी दी थी. घटना के बाद वह अपने मित्र छोटू उर्फ मो. नईम से मिला. नईम ने सलाह दी कि इसे जलाकर मार दो.
इस पर दोनों रात लगभग साढ़े आठ बजे बाईपास रोड स्थित गुनगन पेट्रोल पंप पहुंचे यहां जाकर पेट्रोल खरीदा. डीआईजी ने बताया कि वह रात में ही घटना को अंजाम देना चाह रहा था पर आसपास कुछ लोगों को देखकर उसने योजना सुबह तक के लिए टाल दी. रात में शाहरूख और छोटू एक साथ ही थे और 23 अगस्त सुबह साढ़े चार बजे नाबालिग को सोया देखकर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. बाद में इलाज के क्रम में नाबालिग की मौत हो गई.
छोटू उर्फ मोहम्मद नईम ज्यादा शातिरः डीआईजी ने बताया कि वैसे तो घटना को अंजाम शाहरूख ने दिया है लेकिन उसका सहयोगी छोटू उर्फ मो. नईम ज्यादा शातिर है, उसी ने शाहरूख को उकसाया कि आग लगाकर मार दो. डीआईजी ने एक अहम जानकारी दी कि जांच में पता चला है कि नईम का कई महिलाओं से नजदीकी संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने चार्जशीट, विशेष न्यायालय में दाखिल कर दी है और आग्रह किया है कि मामले की त्वरित सुनवाई हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
आदिवासी लड़की के यौन शोषण और हत्या मामले में एसआईटी गठितः इस बीच आदिवासी नाबालिग लड़की का फंदे से झूलते शव मामले में पता चला है कि लड़की गर्भवती थी और अरमान अंसारी नाम का युवक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. बाद में जब लड़की ने शादी के लिए दबाव डाला तो वह उसे मार कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. इस मामले का भी आरोपी अरमान अंसारी गिरफ्तार हो चुका है. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि इस मामले की भी जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है, जिसमें दो डीएसपी, दो इंस्पेक्टर और छह पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं.
अरमान के घर का नहीं चल रहा है पताः डीआईजी ने जानकारी दी कि लड़की को जिस श्रीअमड़ा गांव में फंदे से लटकाया गया था , उस गांव में आरोपी अरमान अंसारी के मामा का घर है. पूछताछ में अरमान ने बताया कि मेरा घर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के धुनकी गांव में है. पुलिस की टीम गांव पहुंची लेकिन यहां कामरान के घर का पता नहीं चला.
डीआईजी ने बताया कि हमने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में पता करे कि अरमान कहां का रहने वाला है. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह पता चला है कि आरोपी अरमान के घरवाले भी इस घटनाक्रम में उसके साथ थे. इसमें भी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.