दुमका: झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही विभन्न जिलों में चुनाव को लेकर तैयरी जारी है. इसी क्रम में दुमका में भी चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. दुमका में पंचायत चुनाव 10 प्रखंडों में तीन चरण में चुनाव होंगे. पहला चरण 14 मई को रामगढ़, गोपीकान्दर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा में होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा तय दूसरा चरण 19 मई को है, लेकिन उस दिन दुमका में वोटिंग नहीं होगी. तीसरा चरण 24 मई को दुमका, मसलिया और रानीश्वर में होगा. चौथा चरण 27 मई को जामा जरमुंडी और सरैयाहाट प्रखंड में होगा. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2518 होगी.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए सिमडेगा है तैयार, उपायुक्त और एसपी ने दी अहम जानकारी
09 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान: दुमका में पंचायत चुनाव में 9,03,536 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 4,53,072 और महिला मतदाता 4,50,463 है. मतदान कुल 3000 पदों के लिए होगा. जिसमें 25 जिला परिषद, 206 मुखिया, 251 पंचायत समिति सदस्य और 2518 वार्ड सदस्य के पद हैं. इस पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी अधिकतम 85 हज़ार रुपये खर्च कर सकते हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी 71 हज़ार रुपये और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 2 लाख 14 हज़ार रुपये, जबकि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अधिकतम 14 हज़ार रुपये खर्च कर सकते हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह: पंचायत चुनाव को लेकर दुमका के कई लोगों से बातचीत किया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना काल की वजह से यह चुनाव लंबित था. अब जब चुनाव हो रहा है, तो हमलोगों में काफी उत्साह है. चुनाव में हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और वोट डालेंगे और अपने गांव की सरकार चुनेंगे. सभी ने एक स्वर में कहा कि चुनाव के दौरान जाति, धर्म या फिर किसी प्रलोभन में न पड़े. सिर्फ विकास के नाम पर वोट करें. ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनाव करें, जो हमारे गांव का विकास करें. हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करें.