दुमका: बीते दिन देर रात को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला पत्थर माफियाओं के खिलाफ औचक निरीक्षण पर निकले, जिसमें उन्होंने स्टोन चिप्स से ओवरलोडेड पांच ट्रकों को जब्त किया है. डीसी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: स्टोन माइंस में तोड़-फोड़ के बाद पलामू में पुलिस पर हमला, कई नेता और ग्रामीणों के खिलाफ FIR
दरअसल, जिले में पत्थर माफिया नियमों को ताक पर रखकर स्टोन चिप्स को झारखंड और अन्य राज्यों के जिलों में भेजने का काम करते हैं. बीच-बीच मे कार्रवाई भी होती है, लेकिन जैसे ही कार्रवाई सुस्त पड़ती है तो माफिया फिर से अपने धंधे में लग जाते हैं. इसी कड़ी में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गोपीकांदर प्रखंड के पत्थर खदानों से स्टोन चिप्स लोड कर दूसरे जगह भेजा जा रहा है.
जिसके बाद बीती रात लगभग एक बजे उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डीटीओ पी बारला, सदर अंचल के सीओ जामुन रविदास और एसएसबी के जवानों को लेकर गुहियाजोरी चेक पोस्ट के पास पहुंच गए और वाहनों की जांच करने लगे. इस कार्रवाई में स्टोन चिप्स लदे 05 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया. ये वाहन गोपीकांदर और काठीकुंड के स्टोन क्रशर से गिट्टी लोड कर ला रहे थे. इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप है.
चेकपोस्ट प्रभारी और क्रशर मालिकों पर भी होगी कार्रवाई: जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि बिना कागजात स्टोन चिप्स या कोई अन्य सामान लेकर वाहन गुजरे, इसके लिए गुहियाजोरी गांव के पास चेकपोस्ट लगाया गया है. चेकपोस्ट के जो प्रभारी अधिकारी हैं उनके द्वारा अब तक किसी मालवाहक ट्रक पर कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन औचक निरीक्षण में बीती रात 05 वाहन पकड़े गए हैं. ऐसे में यह साफ दर्शाता है कि चेक पोस्ट प्रभारी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं. इसलिए उन्हें शो कॉज किया जा रहा है. इस कार्रवाई के बाद यह भी तय है कि उन क्रशर संचालकों को चिन्हित किया जाएगा, जिसके क्रशर प्लांट से गिट्टी ओवरलोड किया गया था और उनपर भी कार्रवाई होगी.