दुमका: एनएच 114 ए दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर दुमका से बासुकीनाथ के बीच में सुगनीबाद, जामा सिलान्दा, महारों ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण रोज जाम की स्थिति बनती है. शनिवार को कई जगहों पर गाड़ी खराब हो जाने से मुंडमाला से लेकर महारो एवं रिंग रोड दुमका तक सड़क जाम रही और सड़क के दोनों ओर ट्रक एवं वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. जाम की स्थिति उतपन्न हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के कारण बीच सड़क में रिंग रोड के पास दो ट्रक का गुल्ला टुट गया, जिससे जाम लग गया. वहीं हथियापाथर के पास एक ट्रक खराब हो जाने से परिचालन बाधित हो गया था. इसके अलावा बाबूपुर मारुति शोरूम के पास बड़े-बड़े गढ्ढे होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है. महारों पुल और रेलवे ओवर ब्रिज के पास सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे होने के कारण ट्रक फंस जाता है.
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार शुबह से ही जाम की समस्या हो गयी है. महारों पेट्रोल पंप के पास सड़क में गढ्ढे हैं फिर पूरा जामा तक बड़े-बड़े गढ्ढे हैं. इसी कारणवश सड़क जाम हो रहा है, जिससे राहगीरों को हर रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भुरभुरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से दुमका भागलपुर मुख्य पथ का परिचालन महारो से हंसडीहा तक बंद कर दिया गया है, जिससे बिहार बंगाल झारखंड जाने वाली अधिकांश आवगमन का दबाव इसी सड़क पर आ गया है. इसके बावजूद सरकार का ध्यान नहीं है.