दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में दुमका के विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने प्रखंड के पदाधिकारियों और कर्मियों तथा सभी पंचायतों के पंचायत सचिवों और मुखियाओं के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उपस्थित सभी लोगों को 15वें वित्त आयोग की राशि की खपत कहां की गई और कैसे की गई और कैसे करनी है उसकी विस्तृत जानकारी दी गई. कई पंचायत सचिवों को योजना सही रूप से नहीं कर पाने के कारण स्पष्टीकरण भी पूछा गया.
बता दें कि बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा में सभी पंचायत के मुखिया से अनुरोध किया गया कि 15वीं वित्त आयोग के आबद्ध निधि अंतर्गत पंचायत स्तर पर उपलब्ध करायी गई राशि से पेयजल आपूर्ति से संबंधित संरचनाओं जैसे जल मीनार, पानी टंकी, चापानल आदि की मरम्मती करायी जाय ताकि आने वाली गर्मी में ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न न हो.
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण केसीसी ऋण, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रिबाई फूले सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. पेटसार, कुशमाहा, चमरा बहियार, जोंका के पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण निर्गत करने का निदेश दिया गया.
समीक्षा बैठक में सहायक दंडाधिकारी सह सहायक समाहर्त्ता सन्नी राज, जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फूलेश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकीनाथ, अंचल अधिकारी, जरमुंडी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जरमुंडी एवं अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिवों और प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना और 15वें वित्त आयोग की राशि के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.