ETV Bharat / state

दुमका: स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीसी की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालनः DC - स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दुमका डीसी ने की बैठक

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने जैसे कई दिशा-निर्देश दिए हैं. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस-2020 की तैयारियां से संबंधित बैठक आयोजित की गई.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:43 PM IST

दुमका: जनसंपर्क विभाग दुमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस-2020 की तैयारियां से संबंधित बैठक आयोजित की गई.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
दुमका डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का वेबकास्ट सुनिश्चित करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए. इन तैयारियों को लेकर दुमका उपायुक्त ने सोमवार को एक बैठक की है. इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने शिरकत की. उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. परंपरा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी में झारखंड के राज्यपाल राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहते हैं, उसी अनुरूप समारोह गरिमामय और आकर्षक होना चाहिए.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
अधिकारियों को निर्देश देतीं डीसी
बरती जाएगी सतर्कता

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार और झारखंड सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल बड़ी संख्या में लोग शामिल नहीं होंगे. इस साल पंडाल छोटी होगी और समारोह में 300 से 350 कुर्सियां ही लगाई जाएगी. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. खेल-कूद, क्रॉस कंट्री दौड़ जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे. हर वर्ष राष्ट्रगान गाने के लिए चार-चार दलों को चयनित किया जाता था. इस वर्ष सिर्फ दो दलों को चयनित किया जाएगा. दलों में संख्या की भी कमी होगी, स्वतंत्रता दिवस के दिन निकलने वाली प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
दुमका में अधिकारियों की बैठक
पूर्व की भांति ही होगी बाकी तैयारियां

स्वतंत्रता दिवस की बाकी तैयारियां पूर्व की तरह ही की जाने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ बेहतर ढंग से की जाएगी. समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके और किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे. पुलिस लाइन में मुख्य समारोह समाप्त होने के उपरांत कम संख्या में और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा.

दुमका: जनसंपर्क विभाग दुमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस-2020 की तैयारियां से संबंधित बैठक आयोजित की गई.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
दुमका डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का वेबकास्ट सुनिश्चित करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए. इन तैयारियों को लेकर दुमका उपायुक्त ने सोमवार को एक बैठक की है. इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने शिरकत की. उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. परंपरा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी में झारखंड के राज्यपाल राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहते हैं, उसी अनुरूप समारोह गरिमामय और आकर्षक होना चाहिए.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
अधिकारियों को निर्देश देतीं डीसी
बरती जाएगी सतर्कता

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार और झारखंड सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल बड़ी संख्या में लोग शामिल नहीं होंगे. इस साल पंडाल छोटी होगी और समारोह में 300 से 350 कुर्सियां ही लगाई जाएगी. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. खेल-कूद, क्रॉस कंट्री दौड़ जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे. हर वर्ष राष्ट्रगान गाने के लिए चार-चार दलों को चयनित किया जाता था. इस वर्ष सिर्फ दो दलों को चयनित किया जाएगा. दलों में संख्या की भी कमी होगी, स्वतंत्रता दिवस के दिन निकलने वाली प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी.

Dumka DC held meeting regarding preparations for Independence Day
दुमका में अधिकारियों की बैठक
पूर्व की भांति ही होगी बाकी तैयारियां

स्वतंत्रता दिवस की बाकी तैयारियां पूर्व की तरह ही की जाने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ बेहतर ढंग से की जाएगी. समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके और किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे. पुलिस लाइन में मुख्य समारोह समाप्त होने के उपरांत कम संख्या में और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.