दुमकाः जिला बाल कल्याण समिति (Dumka Child Welfare Committee) मानसिक तौर पर कमजोर किशोरी को उसके परिजनों से मिलाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर समिति ने उसकी तस्वीर जारी है. घर से भटकी लड़की से गर्ल्स होम में काउंसिलिंग में भी उसकी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई. इसलिए समिति ने ये कदम उठाया है.
15 दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के दूधानी इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी कि मानसिक रूप से कमजोर किशोरी सड़कों पर भटक (mentally unsound girl in Dumka) रही है. चाइल्ड लाइन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया था. किशोरी को धधकिया ग्राम स्थित बालिका गृह में रखा गया है और पिछले 15 दिनों से उससे पूछताछ की जा रही है. जिससे वो अपने घर वालों के बारे में अपने बारे में कुछ जानकारी दे सके. लेकिन कोई भी स्पष्ट जानकारी ना मिलने से समिति ने उसकी तस्वीर जारी कर परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
इधर 15 दिनों से किशोरी से गर्ल्स होम में काउंसलर द्वारा लगातर बातचीत किया जा रहा है. अभी तक उसने अपना नाम ही बता पायी है. साथ ही साथ टूटे-फूटे शब्दों में पिता का नाम स्पष्ट तौर पर भी नहीं बता पायी है. लेकिन घर के बारे कभी रघुनाथपुर कभी केंदुआ बताती है जो साफ नहीं हो पा रहा है. ऐसे में वो किशोरी अपने परिवार वालों से मिल सके इसके लिए दुमका बाल कल्याण समिति ने किशोरी की तस्वीर जारी की है. सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि काफी काउंसिलिंग के बाद वह कुछ जानकारी दे पा रही है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. जिससे हम उनके घर वालों को खोज नहीं पा रहे हैं, इसलिए उसकी फोटो जारी (releases picture of mentally unsound girl) कर रहे हैं ताकि उसकी पहचान हो सके और हम लोग घर वालों को सुपुर्द कर सकें.