दुमका: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर है. दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के तीसरी तल्ले पर एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 15 बेड लगाए गए हैं. अगर कोरोना वायरस से पीड़ित कोई संदिग्ध अस्पताल आता है या पता चलता है तो उसे इसी वार्ड में रखा जाएगा.
इस मामले में दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर वो पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. इसके लिए एक आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी के बाद बढ़ा बीपी, जेल के बजाय पहुंचाया गया RIMS
मांसाहारी भोजन का उपयोग
अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है, लेकिन सर्दी-खांसी वाले मरीजों से सावधानी बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने की जरूरत है. इसके साथ ही मांसाहारी भोजन को लेकर सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इसका सेवन अच्छी तरह से पका कर करें. अधपके मांसाहारी भोजन से दूर रहे.