दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में कंबल वितरण योजना और धोती, साड़ी, पैंट शर्ट एवं पेंशन वितरण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सफल नेतृत्व एवं संवेदनशीलता के कारण राज्य में कोरोना नियंत्रण में रहा.
हालांकि इस कार्य के दौरान विकास की रफ्तार धीमा रही लेकिन सरकार झारखंड सरकार अपने वायदे पूरा करने के उद्देश्य से धोती साड़ी पेंट शर्ट कंबल वितरण योजना पर ध्यान दे रही है. उन्होंने जनता की शिकायतों पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की परेशानी पर अधिकारी को ध्यान रखने की आवश्यकता है.
मनरेगा योजना में कर्मियों की मिलीभगत से जेसीबी मशीन द्वारा काम कराया जा रहा है पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए और विभाग को संवेदनशील होकर काम करना चाहिए.
लॉकडाउन के कारण मजदूर बाहर से गांव आए हैं अगर उन्हें काम न मिले तो दोबारा बाहर जाना पड़ेगा, लेकिन सरकार की यह नीति है कि सबके हाथों को रोजगार और सबको काम मिले. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में नियुक्तियां बढ़ेगी.
यह भी पढ़ेंः धनबादः संथाली समाज ने किया नगर भ्रमण, संथाली भाषा को प्राथमिकता देने की मांग
इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार प्रयास में लगे हुए हालांकि इस कार्य में विलंब हुआ है चुनाव के समय घोषणा की गई थी कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा जो अब सरकार धीरे-धीरे पूरा करेगी लेकिन जिस उम्मीद से सरकार बनी थी उसे धरातल पर लाने का प्रयास मुख्यमंत्री के नेतृत्व हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नए साल में नियुक्तियों की भरमार होगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा.