दुमका: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिव भक्तों की कतार लगी है. अर्घा सिस्टम से बाबा को जल अर्पण किया जा रहा है. इसे लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, स्नान कर किया दान
इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बासुकीनाथ धाम पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अर्घा के माध्यम से पूजा अर्चना कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगभग 7 महीने बाद मंदिर खुला और कोरोन काल में पहली बार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में खुशी है.