ETV Bharat / state

बाबा भोलेनाथ तक पहुंचने की सड़क बदहाल, हादसों से लोग परेशान

श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन बचे हैं, लेकिन देवघर से दुमका को जोड़ने वाली NH 114 A की स्थिती बेहद खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. बासुकीनाथ और देवघर को जोड़ने वाला यह सड़क यातायात के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हजारों वाहन हर दिन इस सड़क से आना-जाना करते हैं और श्रावणी मेला नजदीक होने के कारण इसे अविलंब दुरुस्त करने की जरूरत है.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 9:08 PM IST

सड़क बदहाल

दुमका: देशभर में प्रसिद्द श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन बचे हैं. लेकिन बासुकीनाथ से दुमका को जोड़ने वाली NH 114 A की हालत बदहाल है. खासतौर पर दुमका के महारो मोड़, पुसारो पुल और बाबुपुर पुल की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस सड़क पर सालों भर हैवी ट्रैफिक रहता है. लेकिन सावन माह में हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं और वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है. इन बदहाल सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग परेशान हैं.

भोलेनाथ तक पहुंचने की सड़क बदहाल


प्रशासन को तेज गति से करना चाहिए काम- विधायक
बदहाल सड़क और लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी चिंतित हैं. दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि सावन कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा जिससे वाहनों का आवागमन कई गुना बढ़ जाएगा लेकिन अभी भी सड़कों की स्थिति खराब है. उन्होंने प्रशासन से तेज गति से काम करने कि मांग रखी है.


सड़कों का होगा बहुत जल्द मरम्मत
इस मामले के संबंध में जिले के उपविकास आयुक्त वरुण रंजन ने बोला कि सड़क के लिए उन्होंने एनएच के अधिकारियों से बैठक की है. डीडीसी कहते हैं कि बहुत जल्द इन सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा.

दुमका: देशभर में प्रसिद्द श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन बचे हैं. लेकिन बासुकीनाथ से दुमका को जोड़ने वाली NH 114 A की हालत बदहाल है. खासतौर पर दुमका के महारो मोड़, पुसारो पुल और बाबुपुर पुल की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस सड़क पर सालों भर हैवी ट्रैफिक रहता है. लेकिन सावन माह में हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं और वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है. इन बदहाल सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग परेशान हैं.

भोलेनाथ तक पहुंचने की सड़क बदहाल


प्रशासन को तेज गति से करना चाहिए काम- विधायक
बदहाल सड़क और लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी चिंतित हैं. दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि सावन कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा जिससे वाहनों का आवागमन कई गुना बढ़ जाएगा लेकिन अभी भी सड़कों की स्थिति खराब है. उन्होंने प्रशासन से तेज गति से काम करने कि मांग रखी है.


सड़कों का होगा बहुत जल्द मरम्मत
इस मामले के संबंध में जिले के उपविकास आयुक्त वरुण रंजन ने बोला कि सड़क के लिए उन्होंने एनएच के अधिकारियों से बैठक की है. डीडीसी कहते हैं कि बहुत जल्द इन सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा.

Intro:दुमका -
श्रावणी मेला शुरू होने में महज 10 दिन शेष रह गए हैं लेकिन बासुकीनाथ से दुमका को जोड़ने वाली NH 114 A की हालत बदहाल है । खासतौर पर दुमका के महारो मोड़ , पुसारो पूल और बाबुपुर पुल के सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं । इस सड़क पर वैसे तो सालों भर हैवी ट्रैफिक रहता है लेकिन सावन माह में हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं इससे वाहनों का आवागमन ज्यादा हो जाता है । इन बदहाल सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटना से लोग परेशान हैं ।


Body:क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि ।
---------------------------------------------------
बदहाल सड़क और लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी चिंतित हैं । दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के विधायक बादल पत्रलेख कहते हैं कि सावन माह कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा । वाहनों का आवागमन कई गुना बढ़ जाएगा लेकिन सड़कों की स्थिति खराब है । इस पर प्रशासन को त्वरित गति से कार्य करना चाहिए ।

बाईट- बादल पत्रलेख , विधायक जरमुंडी


Conclusion:क्या कहते हैं अधिकारी ।
---------------------------------------
इस संबंध में जब हमने दुमका के उपविकास आयुक्त वरुण रंजन से बात की तो उन्होंने बताया कि इस सड़क के लिए उन्होंने एनएच के अधिकारियों से बैठक की है । डीडीसी कहते हैं कि जल्द इन सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा ।
बाईट - वरुण रंजन , उपविकास आयुक्त , दुमका

फाईनल वीवो -

दुमका से बासुकीनाथ और देवघर को जोड़ने वाली एनएच 114A यातायात के लिए काफी महत्वपूर्ण है । हजारों वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं और अब तो श्रावणी मेला सर पर है ऐसे में इस सड़क की इस सड़क को अविलंब दुरुस्त करने की जरूरत है ।

सर ,
इस खबर को रेडी टू एयर फी फॉर्मेट में भेजे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.