दुमका: देशभर में प्रसिद्द श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन बचे हैं. लेकिन बासुकीनाथ से दुमका को जोड़ने वाली NH 114 A की हालत बदहाल है. खासतौर पर दुमका के महारो मोड़, पुसारो पुल और बाबुपुर पुल की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस सड़क पर सालों भर हैवी ट्रैफिक रहता है. लेकिन सावन माह में हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं और वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है. इन बदहाल सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग परेशान हैं.
प्रशासन को तेज गति से करना चाहिए काम- विधायक
बदहाल सड़क और लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी चिंतित हैं. दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि सावन कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा जिससे वाहनों का आवागमन कई गुना बढ़ जाएगा लेकिन अभी भी सड़कों की स्थिति खराब है. उन्होंने प्रशासन से तेज गति से काम करने कि मांग रखी है.
सड़कों का होगा बहुत जल्द मरम्मत
इस मामले के संबंध में जिले के उपविकास आयुक्त वरुण रंजन ने बोला कि सड़क के लिए उन्होंने एनएच के अधिकारियों से बैठक की है. डीडीसी कहते हैं कि बहुत जल्द इन सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा.