दुमकाः बासुकीनाथ धाम के पंडा पुरोहितों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पंडा पुरोहितों ने बासुकीनाथ धाम मंदिर में स्पर्श पूजा प्रारंभ करने की मांग की है. साथ ही श्रद्धालुओं को पूजन करने की अनुमति की है.
बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षणी सभा के महामंत्री संजय झा ने कहा कि देवघर में प्रदर्शन कर रहे पंडा धर्मरक्षणी सभा के द्वारा किये जा रहे सांकेतिक धरना का हम लोग समर्थन करते हैं.
उनका कहना है कि जिस तरह देवघर में स्पर्श पूजा हो रही है उसी तरह बासुकीनाथ में भी होना चाहिए. ऑनलाइन दर्शन से न तो श्रद्धालु खुश हैं और ना ही पंडा पुरोहित.
कुछ ही लोग ऑनलाइन बुकिंग करा कर मंदिर में दर्शन कर पा रहे हैं. बाकी लोग बिना दर्शन के लौट जा रहे हैं. यह अच्छा नहीं लगता. इसलिए हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि सभी को स्पर्श पूजा की अनुमति मिले, जो यहां की मान्यता है और नहीं तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल
उन्होंने कहा कि बाहर से व दूसरे राज्य के यात्रियों को भी दर्शन पूजन की अनुमति मिलनी चाहिए. झारखंड राज्य के ही श्रद्धालु बाबा का दर्शन करेंगे ऐसा नहीं होना चाहिए. यह नियम संगत नहीं है. इसलिए सरकार को पुनः विचार करना चाहिए और मंदिर में स्पर्श पूजा को फिर से लागू करना चाहिए.