दुमकाः दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के कई गांव के लोग संथालपरगना को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इस सिलसिले में रविवार को रामगढ़ प्रखंड के सुसनिया पंचायत के डाहुजोर गांव में बड़ा गुंडारो , पंडरिया , मिलन पहाड़ी और डाहुजोर गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. इन्होंने संथाल परगना को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग की.
किसानों का कहना था कि अगस्त शुरू हो गया है. इसके बावजूद बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में खेतों में बोया गया धान का बीज पूरी तरह से सूख चुका है. हम लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, सांसद सभी मिलकर यथाशीघ्र इस क्षेत्र को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग करेंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों की स्थिति अत्यंत नाजुक हो रही है और आने वाले दिन भी कठिन ही होंगे. ऐसे में पूरे संथाल परगना प्रमंडल को अकाल ग्रस्त घोषित किया जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.