ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या मामला: परिजनों से मिले बीजेपी सांसद, सीबीआई जांच की मांग - नाबालिग की हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग

दुमका में एक के बाद एक नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या से भाजपा को हेमंत सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. दुमका सांसद सुनील सोरेन (MP Sunil Soren) ने नाबालिग की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

demand-for-cbi-inquiry-into-the-murder-of-minor-in-dumka
demand-for-cbi-inquiry-into-the-murder-of-minor-in-dumka
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:30 PM IST

दुमका: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र पहुंच सांसद सुनील सोरेन ने मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीक़े से नाबालिग लड़कियों की हत्या हो रही है, इसकी सीबीआई से जांच (Demand for CBI inquiry) होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव

दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने लगातार हो रही नाबालिग लड़कियों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. सांसद शनिवार देर शाम रानीश्वर थाना क्षेत्र के उस गांव पहुंचे जहां की रहने वाली नाबालिग की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया था. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया. सांसद ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार की ढुलमुल रवैया की वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सरकार के द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों की तुष्टिकरण की वजह वे बेलगाम हो गए हैं. दुमका के जरुआडीह में पहले पेट्रोल से जलाकर मार दिया और अब इस घटना में पहले नाबालिग का यौन शोषण कर उसे गर्भवती किया फिर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हो कारवाई: सांसद ने कहा कि आज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लड़की के परिवार वाले काफी गरीब हैं, जिसका फायदा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक राजमिस्त्री और लेबर के तौर पर पूरे संथाल परगना में अपना डेरा जमा चुके हैं. इन्हें एक अभियान चलाकर खदेड़ने की जरूरत है. सांसद ने सरकार से रानीश्वर के इस गरीब परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग की है. साथ ही साथ सांसद ने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.

दुमका: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र पहुंच सांसद सुनील सोरेन ने मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीक़े से नाबालिग लड़कियों की हत्या हो रही है, इसकी सीबीआई से जांच (Demand for CBI inquiry) होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव

दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने लगातार हो रही नाबालिग लड़कियों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. सांसद शनिवार देर शाम रानीश्वर थाना क्षेत्र के उस गांव पहुंचे जहां की रहने वाली नाबालिग की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया था. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया. सांसद ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार की ढुलमुल रवैया की वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सरकार के द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों की तुष्टिकरण की वजह वे बेलगाम हो गए हैं. दुमका के जरुआडीह में पहले पेट्रोल से जलाकर मार दिया और अब इस घटना में पहले नाबालिग का यौन शोषण कर उसे गर्भवती किया फिर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हो कारवाई: सांसद ने कहा कि आज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लड़की के परिवार वाले काफी गरीब हैं, जिसका फायदा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक राजमिस्त्री और लेबर के तौर पर पूरे संथाल परगना में अपना डेरा जमा चुके हैं. इन्हें एक अभियान चलाकर खदेड़ने की जरूरत है. सांसद ने सरकार से रानीश्वर के इस गरीब परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग की है. साथ ही साथ सांसद ने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.