ETV Bharat / state

दुमका: कैसे पाएंगे कोरोना पर काबू, जब एक सप्ताह में भी नहीं आती है रिपोर्ट

author img

By

Published : May 26, 2020, 4:41 PM IST

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. इसे लेकर जांच की भी प्रक्रिया तेज कर दी गई है. दुमका जिले में भी कोरोना की जांच में तो काफी तेजी आई है, लेकिन रिपोर्ट आने में बहुत देरी हो जा रही है, जिसके कारण लिए गए सैंपल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Delay in check up report of corona sample in Dumka
सैंपल जांच में हो रही देरी

दुमका: कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक है कि उसकी जांच और इलाज त्वरित गति से हो, लेकिन दुमका में ऐसा नहीं हो रहा है. 17 मई से अब तक जिन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. इधर जब से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ है तब से सैंपल कलेक्शन की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, वहीं रिपोर्ट नहीं आने से पेंडिंग सैंपल की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

देखें पूरी खबर
1041 सैपंल की रिपोर्ट पेंडिंगआपको बता दें कि पिछले दो महीने में अब तक कुल 1769 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कुल 728 की ही रिपोर्ट आई है, जबकि 1041 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. पेंडिंग सैंपल की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है. इधर अब तक प्राप्त 728 रिपोर्ट में से 726 नेगेटिव आई है, जबकि 2 पॉजिटिव केस थे, जिनका इलाज डीएमसीएच में हो चुका है.

इसे भी पढे़ं:- दुमका: होमियोपैथी डॉक्टर दे रहे कोरोना संक्रमण की दवा, वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का विषय

क्या कहते हैं जिले के सिविल सर्जन
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा से बात की तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने में एक सप्ताह की देरी हो रही है, यह परेशानी तो है लेकिन रिपोर्ट जल्द आए इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट में देरी से बढ़ सकती है परेशानी
जिस तरह से दुमका में 1000 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और सैंपल भेजे जाने के बाद रिपोर्ट आने में एक सप्ताह लग जा रहा है, तो इससे परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार ही ट्रीटमेंट होता है. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो काफी देर से उसका इलाज शुरू हो पाएगा. यह जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में आवश्यक पहल करे.

दुमका: कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक है कि उसकी जांच और इलाज त्वरित गति से हो, लेकिन दुमका में ऐसा नहीं हो रहा है. 17 मई से अब तक जिन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. इधर जब से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ है तब से सैंपल कलेक्शन की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, वहीं रिपोर्ट नहीं आने से पेंडिंग सैंपल की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

देखें पूरी खबर
1041 सैपंल की रिपोर्ट पेंडिंगआपको बता दें कि पिछले दो महीने में अब तक कुल 1769 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कुल 728 की ही रिपोर्ट आई है, जबकि 1041 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. पेंडिंग सैंपल की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है. इधर अब तक प्राप्त 728 रिपोर्ट में से 726 नेगेटिव आई है, जबकि 2 पॉजिटिव केस थे, जिनका इलाज डीएमसीएच में हो चुका है.

इसे भी पढे़ं:- दुमका: होमियोपैथी डॉक्टर दे रहे कोरोना संक्रमण की दवा, वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का विषय

क्या कहते हैं जिले के सिविल सर्जन
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा से बात की तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने में एक सप्ताह की देरी हो रही है, यह परेशानी तो है लेकिन रिपोर्ट जल्द आए इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट में देरी से बढ़ सकती है परेशानी
जिस तरह से दुमका में 1000 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और सैंपल भेजे जाने के बाद रिपोर्ट आने में एक सप्ताह लग जा रहा है, तो इससे परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार ही ट्रीटमेंट होता है. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो काफी देर से उसका इलाज शुरू हो पाएगा. यह जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में आवश्यक पहल करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.