दुमकाः पश्चिम बंगाल के युवक का शव दुमका में एक बंद क्रशर कार्यालय से बरामद किया गया है. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. वहीं शव की शिनाख्त कर ली गयी है, वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव स्थित बंद क्रशर कार्यालय के खुलते ही उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब उस अत्यंत जर्जर दफ्तर से एक युवक की लाश मिली. इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. मृतक की शिनाख्त प्रसेनजीत के रूप में हुई है. वो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के तारापीठ थाना क्षेत्र के साहापुर गांव का रहने वाला था.
पुलिस ने शव के पास शराब की दो बोतल बरामद की है. इसके अलावा शव के नजदीक जहर की शीशी भी बरामद की गयी लेकिन वो शीशी सील बंद है. साथ ही साथ थोड़ी दूर पर युवक की बाइक भी खड़ी पाई गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की सूचना पर मृतक के कुछ मित्र तारापीठ से घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उनके एक मित्र तापस मंडल का कहना है कि प्रसेनजीत का अपनी पत्नी के साथ हमेशा झगड़ा होता रहता था, पिछले दिनों भी झगड़ा हुआ था और वो बाइक लेकर अपने घर से निकल गया और बाद में हमें पता चला कि उसका शव पड़ा हुआ है. ये मौत कैसे हुई हत्या या आत्महत्या है, इसका पता नहीं चला है. लेकिन हत्या या आत्महत्या दोनों के एंगल पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.