दुमका: जिले के तालझरी थाना क्षेत्र के बेरवाना गांव के फुटबॉल मैदान के पास से बिलाल हेम्ब्रम नामक 25 वर्षीय युवक का मिला. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मौत के कारणों की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम बिलाल हेंब्रम नामक था. जो कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के घोरटोपी गांव का रहने वाले था. 2 दिन पहले अपना ससुराल बैरबन्ना गांव के लिए घर से निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा और रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
बैरबन्ना गांव के खेल मैदान के पास कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा और तालझारी थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थन पर पहुंच कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.