दुमका: जामा थाने की पुलिस ने बुधवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. शव को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद 3 दिन तक सुरक्षित रखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह लोगों ने पुल के समीप एक युवक का शव देखा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस उसकी पहचान की कोशिश में जुटी है. इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि युवक भिखारी था. वह मांगकर अपना गुजर बसर करता था. हालांकि, वह रहने वाला कहां का है इसकी जानकारी अब तक पता नहीं चल पायी है. जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम की मानें तो युवक की मौत बीमारी की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है.