दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र सुसनिया गांव के बाहर एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान सुसनिया के रहने वाले 25 वर्षीय जगबंधु कुंवर के रूप में की गई है. वह कडबिंधा से काठीकुंड तक बनने वाली सड़क निर्माण कंपनी में ट्रैक्टर चालक का काम करता था. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का.
ये भी पढ़ें: Dumka Gangrape Case: नाबालिग से दुष्कर्म के 5 आरोपी गिरफ्तार, सांसद और विधायक पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल
रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसनिया गांव के पंचायत भवन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक युवक का नाम जगबंधु कुंवर बताया जा रहा है. वह सुसनिया गांव का ही रहने वाला था. लोगों का कहना है कि वह सुबह पंचायत भवन के तालाब की तरफ गए थे, जहां उन्हें युवक की लाश दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को इसकी खबर दी. मामले की जानकारी के बाद आनन फानन में मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी.
क्या कहते हैं परिजन: मृतक जगबंधु के पिता गजाधर कुंवर के अनुसार उसका बेटा कडबिंधा से काठीकुंड तक बनने वाली सड़क निर्माण कंपनी में ट्रैक्टर चलता था. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले गजाधर अपने घर से कंपनी में काम करने गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा. अचनाक उसकी मौत की सूचना मिली.
शव के पास ही मिली शराब की बोतल: इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पेड़ पर जगबंधु का शव लटका था, वहां से कुछ ही दूर पर शराब की खाली बोतल, ग्लास, नमकीन और सिगरेट के खाली पैकेट पाए गए हैं. इसके कारण मामला संदेहास्पद हो गया है. मामला आत्महत्या का है या फिर शराब के सेवन के बाद उसकी हत्या कर दी गई और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया इसकी जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की है और उनके द्वारा लिखित आवेदन का भी इंतजार कर किया जा रहा है कि इस मामले में उनका क्या कहना है. क्या मृतक की किसी से दुश्मनी थी और उन्होंने घटना को अंजाम दिया या फिर उसने आत्महत्या की है. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही काफी कुछ साफ हो सकेगा.