ETV Bharat / state

दुमका: डीसी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ की बैठक, दिए निर्देश

दुमका जिले में बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोरोना सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. इसी के साथ कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोविड-19 व्यक्ति के स्वस्थ होने और नए मामले नहीं आने तक किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाई है.

district disaster management authority
डीसी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ की बैठक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:33 PM IST

दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई. जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि उपायुक्त की तरफ से कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम पर विशेष रूप से चर्चा की गई.


कंटेनमेंट जोन में आवाजाही प्रतिबंधित
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि लोग कंटेनमेंट जोन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोविड-19 व्यक्ति के स्वस्थ होने और नए मामले नहीं आने तक किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित है. डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते हैं उनपर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करें, वाहनों को जब्त कर लें.


कंटेनमेंट जोन अंतर्गत दुकान खोलने पर प्रतिबंध
कंटेनमेंट जोन अंतर्गत दुकानें खोलना भी प्रतिबंधित है. खुला पाए जाने पर दुकानों को सील कर दें एवं दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करें. उपायुक्त ने कहा कि लोग जागरूक होने के बावजूद ऐसी लापरवाही कर रहे हैं. यह बेहद दुखद है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मरीज के ठीक होने तक एवं नए मामले सामने नहीं आने तक घर से बाहर नहीं निकले. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर एहतियाती कदम उठाए. संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने तक व संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर दिशा में कार्य करें.

इसे भी पढे़ं-दुमका: डहालंगी गांव में पीने की पानी की समस्या, सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार


इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी
कोविड-19 के मरीज अगर होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं तो इसके लिए मरीज को पॉजिटिव निकलने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद होम आइसोलेशन के लिए अपने क्षेत्र अंतर्गत इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को व्हाट्सएप या मेल के जरिए आवेदन देंगे. इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कोविड-19 के मरीज के घर की तहकीकात करने के उपरांत आगे की कार्रवाई करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्धारित एसओपी को फुलफिल करने के उपरांत ही मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की परमिशन दी जाएगी.

दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई. जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि उपायुक्त की तरफ से कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम पर विशेष रूप से चर्चा की गई.


कंटेनमेंट जोन में आवाजाही प्रतिबंधित
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि लोग कंटेनमेंट जोन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोविड-19 व्यक्ति के स्वस्थ होने और नए मामले नहीं आने तक किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित है. डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते हैं उनपर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करें, वाहनों को जब्त कर लें.


कंटेनमेंट जोन अंतर्गत दुकान खोलने पर प्रतिबंध
कंटेनमेंट जोन अंतर्गत दुकानें खोलना भी प्रतिबंधित है. खुला पाए जाने पर दुकानों को सील कर दें एवं दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करें. उपायुक्त ने कहा कि लोग जागरूक होने के बावजूद ऐसी लापरवाही कर रहे हैं. यह बेहद दुखद है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मरीज के ठीक होने तक एवं नए मामले सामने नहीं आने तक घर से बाहर नहीं निकले. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर एहतियाती कदम उठाए. संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने तक व संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर दिशा में कार्य करें.

इसे भी पढे़ं-दुमका: डहालंगी गांव में पीने की पानी की समस्या, सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार


इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी
कोविड-19 के मरीज अगर होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं तो इसके लिए मरीज को पॉजिटिव निकलने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद होम आइसोलेशन के लिए अपने क्षेत्र अंतर्गत इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को व्हाट्सएप या मेल के जरिए आवेदन देंगे. इंसिडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कोविड-19 के मरीज के घर की तहकीकात करने के उपरांत आगे की कार्रवाई करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्धारित एसओपी को फुलफिल करने के उपरांत ही मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की परमिशन दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.