दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ऐसे डॉक्टर जो सामान्य दिनों में निजी क्लीनिक चलाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में उन्होंने अपना क्लीनिक बंद कर दिया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डीसी ने सभी डॉक्टरों को अपना क्लीनिक चालू रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर निजी क्लीनिक चलाने में किसी डॉक्टरों को कोई परेशानी हो रही है, तो वो कोरोना के रोकथाम के लिए बनाई गई विशेष मेडिकल टीम से जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी डॉक्टर अपना क्लीनिक नहीं खोलते हैं और ना ही अपनी सेवा मेडिकल टीम को देते हैं, तो वैसे डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि ऐसी काफी शिकायतें मिल रही थी कि डॉक्टरों ने अपना क्लीनिक बंद कर दिया है, इस आपदा की स्थिति में डॉक्टरों की ओर से उठाए जा रहे ये कदम बिल्कुल गलत है, वे क्लीनिक चालू रखें या फिर अपने सेवा स्वास्थ्य कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने वाली टीम को दें.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में आवश्यक वस्तुओं के दुकानों का समय निर्धारित, सुबह और शाम में खुलेंगी दुकानें
डीसी ने कहा की जिले में लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें आ रही थी, इसे लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जिला में लॉकडाउन पूर्ण रुप से सफल रहा है. उन्होंने लोगों से जरूरी सामान लेने ही घरों से बाहन निकलने की अपील की है.