दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी को ट्वीट पर यह जानकारी मिली कि दुमका के रामगढ़ प्रखंड के डुमरजोर गांव के लुटिया टोला में रहने वाली स्नेहलता हेम्ब्रम गंभीर बीमारी से ग्रसित है और पिछले काफी दिनों से बेड पर है. उपायुक्त ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को रात में ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उसे डीएमसीएच में भर्ती कराए, जिसके बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि स्नेहलता एक वर्ष पहले यक्ष्मा से ग्रसित हुई थी. जिसका इलाज हुआ. उसके बाद उसके पैरों और कमर में क्रोनिक अल्सर की समस्या हो गई. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज भी हुआ, लेकिन फिर भी स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि इसमें आवश्यक जांच कर इलाज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बकरीद को लेकर तैयार बकरा बाजार, विक्रेताओं को नहीं मिल रहे खरीदार
समाज की भूमिका महत्वपूर्ण
डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि अगर समाज के वंचित लोगों को उनकी समस्या से उबारना है, तो इसमें समाज के सभी वर्ग के साथ-साथ प्रशासन को सभी के साथ मिलजुल कर काम करना होगा और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहना होगा.