दुमकाः रामगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दुमका पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी साइबर अपराधी आकाश मंडल और दुमका के रामगढ़ का विशेश्वर मंडल शामिल है. दुमका पुलिस ने साइबर अपराधियों की निशानदेही पर लोगों से ठगी किए गए लगभग पांच लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
देवघर और जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने दुमका का किया रूखः हाल के दिनों में जामताड़ा और देवघर जिले में पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया है. इसे देखते हुए साइबर अपराधी दुमका जिले का रूख कर रहे हैं. दुमका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी गांव निवासी साइबर क्रिमिनल आकाश मंडल उर्फ आलोक उर्फ तन्नू को दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पनाह लिए हुए है और वहीं से साइबर अपराध कर रहा है. वह अपने सहयोगी विशेश्वर मंडल उर्फ अभिषेक के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव में छिपा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
साइबर अपराधियों की निशानदेही पर 4.95 लाख रुपए बरामदः पुलिस में साइबर अपराधियों की निशानदेही पर एक और साइबर अपराधी घनश्याम मंडल के घर में छापेमारी की. लेकिन घनश्याम मंडल तो पकड़ में नहीं आ सका पर उसके पास घर में रखा साइबर ठगी का 04 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन, कई सिमकार्ड, एटीएम, फर्जी आधार और वोटर कार्ड भी बरामद किया गया है. मोबाइल फोन में फर्जी ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं. साथ ही साथ मोबाइल में ऐसे भी ऐप मिले हैं जिसका उपयोग अपराधी साइबर क्राइम के लिए करते थे.
बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लगाते थे चूनाः मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और ठगी करते थे. साथ ही साइबर ठगों ने अपना नंबर गूगल में कस्टमर केयर नंबर के रूप में सेव कर दिया था और जब लोग उक्त कस्टमर केयर को फोन करते थे तो वह कॉल इनके मोबाइल पर आ जाता था और फिर साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे.
हाल के दिनों में 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर भेज गया जेलः एसपी ने बताया कि कुछ ही दिनों के अंतराल में हम लोगों ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कई कारवाई की है. ऐसे मामले में पांच कांड दर्ज करते हुए 13 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके पास से 29 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड और कई वोटर और आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं.
अनजान व्यक्ति को किराए पर मकान नहीं देने की अपीलः दुमका एसपी ने लोगों से अपील की है कि आप कुछ रुपए के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना घर किराए पर नहीं दें. अगर किराया पर घर देते हैं तो उनका पहचान पत्र जरूर लें और इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दें.
ये भी पढ़ें-
धनबाद से कैदी के फरार होने के मामले में दुमका एसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
दुमका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और साइबर क्राइम के मामले में छह अपराधी गिरफ्तार