दुमका: जिले में दो दिन पहले दुमका-देवघर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे की वजह सड़क एनएच 114 A का बदहाल होना है. जिले की अधिकांश सड़कें और पुल जर्जर हो चुके है. सड़क को बेहतर करने की मांग लगातार उठ रही है.
कांग्रेस ने पीएम के नाम का सौंपा ज्ञापन
जिले की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त राजेश्वरी बी को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि दुमका देवघर मार्ग जो कि एनएच 114 A है, उसे जल्द दुरुस्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि एनएच पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, यह दो बीजेपी सांसदों का क्षेत्र है, दोनों सांसद खुद पहल ना कर राज्य सरकार पर इसका दोषारोपण कर इस अति संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करते हैं. कांग्रेस ने यह मांग की है कि एनएच का मुख्यालय वर्तमान समय में देवघर है उसे दुमका किया जाए जो प्रमंडलीय मुख्यालय है ताकि कोऑर्डिनेशन में सुविधा हो.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई थी मौत, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
छात्र चेतना संगठन ने की मांग
स्टूडेंट्स यूनियन छात्र चेतना संगठन ने भी उपायुक्त राजेश्वरी बी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले हुए छह लोगों की मौत के अतिरिक्त भी कई दुर्घटना हो चुकी है, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि दुमका-देवघर के साथ-साथ पास की जितनी भी जर्जर सड़कें और पुल हैं उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, इसके साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाए.