दुमका: जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अभी से ही विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज होने लगी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसे लेकर जेडीयू ने भी इंडोर स्टेडियम में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
आयोजन का अध्यक्षता झारखण्ड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने की. इस सम्मेलन में संथालपरगना प्रमंडल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जेडीयू अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को लेकर रणनीति भी बनाई.
प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में भाजपा और झामुमो दोनों ने सत्ता संभाली पर किसी से राज्य का विकास नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जेडीयू इस बार झारखंड में सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतरी के लिए उनके दो एजेंडे हैं. पहला सीएनटी एसपीटी एक्ट की मजबूती से लागू करना और दूसरा आदिवासी मुख्यमंत्री हो यह सुनिश्चित करना.