दुमका: पूरे देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर सरकार की ओर से खेलों के विकास के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है, लेकिन धरातल पर नजर नहीं आता है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में खेल के साथ खिलवाड़ होते रहा है. जिले के खेल के मैदानों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. गांधी मैदान, आउटडोर स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सभी की स्थिति खराब है, जिससे खिलाड़ी और खेल से जुड़े अन्य लोग काफी दुखी हैं. वे सरकार से इस पर पहल करने की मांग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं खेल प्रेमी
दुमका के मैदानों की स्थिति खराब होने से खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों को काफी तकलीफ है. उनका कहना है कि दुमका में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सुविधा चाहिए, अगर हम खिलाड़ियों को एक अच्छा मैदान नहीं दे सकते तो वह कैसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लोगों का कहना है कि इस दिशा में प्रशासन को काम करना चाहिए.
इसे भी पढे़ं:- बासुकीनाथ और मलूटी गांव में खुलेंगे पुलिस ओपी, पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव: एसपी
क्या करती है जिले के उपायुक्त
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि खेल के मैदानों को दुरुस्त करने की दिशा में पहल शुरू की गई है, एक एक कर सभी मैदानों को बेहतर किया जाएगा.