ETV Bharat / state

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस, दुमका में मैदानों की स्थिति दयनीय, खिलाड़ियों में नाराजगी - दुमका में राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारी

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम भी किए जाते हैं, लेकिन मैदानों की ओर किसी का ध्यान नहीं रहता है. दुमका के सभी मैदानों की स्थिति बदतर हो गई है, जिससे खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. वो सरकार से लगातार मैदान को दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं.

condition-of-sports-grounds-deteriorated-in-dumka
खेल मैदान में चरती गाय
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:21 PM IST

दुमका: पूरे देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर सरकार की ओर से खेलों के विकास के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है, लेकिन धरातल पर नजर नहीं आता है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में खेल के साथ खिलवाड़ होते रहा है. जिले के खेल के मैदानों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. गांधी मैदान, आउटडोर स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सभी की स्थिति खराब है, जिससे खिलाड़ी और खेल से जुड़े अन्य लोग काफी दुखी हैं. वे सरकार से इस पर पहल करने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
गांधी मैदान में लगता है सब्जी मार्केट शहर के बीचोबीच स्थित गांधी मैदान जहां कई दशकों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था, लेकिन अब वहां सब्जी मार्केट लगना शुरू हो गया है. सब्जी मार्केट की वजह से मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. वहीं आउटडोर स्टेडियम की में सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन आए दिन होते रहता है. स्टेडियम में जो पवेलियन है वह भी जर्जर हो चुका है. शहर के इंडोर स्टेडियम में भी खेल प्रतियोगिता कम और तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन ज्यादा होता है.


क्या कहते हैं खेल प्रेमी
दुमका के मैदानों की स्थिति खराब होने से खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों को काफी तकलीफ है. उनका कहना है कि दुमका में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सुविधा चाहिए, अगर हम खिलाड़ियों को एक अच्छा मैदान नहीं दे सकते तो वह कैसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लोगों का कहना है कि इस दिशा में प्रशासन को काम करना चाहिए.

इसे भी पढे़ं:- बासुकीनाथ और मलूटी गांव में खुलेंगे पुलिस ओपी, पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव: एसपी


क्या करती है जिले के उपायुक्त
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि खेल के मैदानों को दुरुस्त करने की दिशा में पहल शुरू की गई है, एक एक कर सभी मैदानों को बेहतर किया जाएगा.

दुमका: पूरे देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर सरकार की ओर से खेलों के विकास के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है, लेकिन धरातल पर नजर नहीं आता है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में खेल के साथ खिलवाड़ होते रहा है. जिले के खेल के मैदानों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. गांधी मैदान, आउटडोर स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सभी की स्थिति खराब है, जिससे खिलाड़ी और खेल से जुड़े अन्य लोग काफी दुखी हैं. वे सरकार से इस पर पहल करने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
गांधी मैदान में लगता है सब्जी मार्केट शहर के बीचोबीच स्थित गांधी मैदान जहां कई दशकों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था, लेकिन अब वहां सब्जी मार्केट लगना शुरू हो गया है. सब्जी मार्केट की वजह से मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. वहीं आउटडोर स्टेडियम की में सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन आए दिन होते रहता है. स्टेडियम में जो पवेलियन है वह भी जर्जर हो चुका है. शहर के इंडोर स्टेडियम में भी खेल प्रतियोगिता कम और तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन ज्यादा होता है.


क्या कहते हैं खेल प्रेमी
दुमका के मैदानों की स्थिति खराब होने से खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों को काफी तकलीफ है. उनका कहना है कि दुमका में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सुविधा चाहिए, अगर हम खिलाड़ियों को एक अच्छा मैदान नहीं दे सकते तो वह कैसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लोगों का कहना है कि इस दिशा में प्रशासन को काम करना चाहिए.

इसे भी पढे़ं:- बासुकीनाथ और मलूटी गांव में खुलेंगे पुलिस ओपी, पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव: एसपी


क्या करती है जिले के उपायुक्त
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि खेल के मैदानों को दुरुस्त करने की दिशा में पहल शुरू की गई है, एक एक कर सभी मैदानों को बेहतर किया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.