दुमकाः झारखंड की उपराजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःRepublic Day in Ranchi: रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी, दिल्ली में नहीं दिखेगी झारखंड की झांकी
गणतंत्र दिवस पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है, जो परेड और झांकी देखने पहुंचती है. इस साल 60 वर्ष से अधिक आयु और 15 वर्ष से कम आयु वाले को कार्यक्रम में आने पर रोक लगाई गई है. कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी रहेगी. इसके साथ ही डबल और ट्रिपल सीटर सोफा नहीं लगाए जा रहे हैं. बल्कि सिंगल सोफा की व्यवस्था की जा रही है, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो.
संथालपरगना के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक जुगनू मिंज ने बताया कि इस वर्ष काफी सीमित संख्या में ही झांकी निकलेगी. उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार झांकियों की संख्या 12 है. हालांकि, पहले दो दर्जन से अधिक झांकियों का प्रदर्शन होता था. उन्होंने कहा कि एक झांकी में 6 से अधिक लोग नहीं रहेंगे. कार्यक्रम स्थल के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी और किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. सरकारी अधिकारियों को छोड़कर लगभग 100 की संख्या में सम्मानित अतिथियों को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण कार्ड भेजा जाएगा.