दुमकाः कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि अभी इधर-उधर से मैं भी इस बात को सुन रहा हूं, जब तक अधिकृत तौर पर जान ना लूं तब तक कुछ कह नहीं सकता. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. हालांकि पत्रकारों ने उन्हें यह भी बताया कि यह बिल्कुल कंफर्म खबर है लेकिन सीएम इस बात पर अड़े रहे कि मुझे अधिकारी जानकारी नहीं है इसलिए मैं कुछ कह नहीं सकता.
इसे भी पढ़ें- RPN के बीजेपी में जाने पर बोले CONG MLA- झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश, जानिए किसने क्या कहा
झामुमो की बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुएः सीएम हेमंत सोरेन के आवासीय परिसर में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के संथाल परगना के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव के अलावा सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, सांसद विजय हांसदा, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम मौजूद रहे. ये बैठक दुमका में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो का स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रखा गया था.
संक्षिप्त तौर पर आयोजित होगा पार्टी का स्थापना दिवस समारोहः दुमका में प्रतिवर्ष 2 फरवरी को काफी धूमधाम से झामुमो अपना स्थापना दिवस समारोह मनाता है. लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए काफी संक्षिप्त रूप से इसे मनाने का निर्णय लिया गया है. लगभग सभी विधायकों ने अपनी सलाह दी है कि हमलोग अभी सरकार में हैं और कोविड का प्रकोप है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करें.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा अपने संबोधन मेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष संक्षिप्त रूप से ही झामुमो दुमका में अपना स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगी और विशेष निर्देश झामुमो के केंद्रीय कार्यालय से आप लोगों को दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं आप उनका प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक करें. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एक तरफ हमलोग कोरोना से लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं. हम अपने कार्य में पूरे तन्मयता से जुड़े हुए हैं. लेकिन 20 वर्ष में जो खाई बनी है उसे पाटने में समय लगेगा.