दुमका: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर संथाल परगना के आयुक्त अरविंद कुमार, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी वाईएस रमेश समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ये भी देखें- राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, चाईबासा घटना की न्यायिक जांच की मांग
परेड का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पुलिस लाईन मैदान में परेड का भी निरीक्षण किया. इसमें एसएसबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनसीसी के गर्ल्स और ब्वॉयज के प्लाटून मौजूद थे.
![CM Hemant Soren hosted the tricolor at Dumka police line ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5845385_lkjhlkhjghhhjj.jpg)