ETV Bharat / state

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- विपक्ष की हर चाल का दें करारा जवाब - दुमका में जेएमएम कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

CM Hemant Soren attended conference of JMM. दुमका में जेएमएम कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए कमर कसने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना है.

CM Hemant Soren attended conference of JMM workers in Dumka
CM Hemant Soren attended conference of JMM workers in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:34 AM IST

कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी देते जेएमएम नेता विनोद पांडे

दुमकाः जिले के कन्वेंशन हॉल में मंगलवार की रात दुमका और जामताड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथित के तौर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उनके साथ में विधायक सीता सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे भी मौजूद थे. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व को निभाने को कहा गया कि आप जनता तक सरकार की योजना पहुंचाएं. साथ ही सीएम ने उन्हें आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया.

विपक्ष की रणनीतियों का दें माकूल जवाबः इस कार्यक्रम में भाग लेने आए झामुमो के पंचायत स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सीधे जनता से जुड़ें. गांव-गांव, घर-घर तक जाएं और झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने जानकारी दी कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारा विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद सभी तरीके अपनाता है. हम लोग सीधे-सरल लोग हैं पर उनकी सारी रणनीतियों का हमें माकूल जवाब देना होगा, तभी हम उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.

विपक्षी दल को देंगे मुंहतोड़ जवाबः विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लगातार संघर्षों से ही गुज़र कर अपना मुकाम बनाया है. विपक्षी दल लगातार तरह-तरह से हम पर हमला कर रहे हैं पर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कई ताकतें झामुमो को कमजोर करने में लगी हुई हैं पर हमें मालूम है कि हमारा दुश्मन कौन है. उसी अनुरूप हम लोग जवाब दे रहे हैं. आने वाले दिनों में बहुत सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. मिशन 2024 में हम लोग पूरी तरह से लगे हुए हैं. विपक्षी पार्टी के लोग, जहां उनकी सत्ता नहीं रहती है, उन्हें तरह-तरह से परेशान करती है. हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.

कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी देते जेएमएम नेता विनोद पांडे

दुमकाः जिले के कन्वेंशन हॉल में मंगलवार की रात दुमका और जामताड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथित के तौर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उनके साथ में विधायक सीता सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे भी मौजूद थे. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व को निभाने को कहा गया कि आप जनता तक सरकार की योजना पहुंचाएं. साथ ही सीएम ने उन्हें आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया.

विपक्ष की रणनीतियों का दें माकूल जवाबः इस कार्यक्रम में भाग लेने आए झामुमो के पंचायत स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सीधे जनता से जुड़ें. गांव-गांव, घर-घर तक जाएं और झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने जानकारी दी कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारा विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद सभी तरीके अपनाता है. हम लोग सीधे-सरल लोग हैं पर उनकी सारी रणनीतियों का हमें माकूल जवाब देना होगा, तभी हम उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.

विपक्षी दल को देंगे मुंहतोड़ जवाबः विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लगातार संघर्षों से ही गुज़र कर अपना मुकाम बनाया है. विपक्षी दल लगातार तरह-तरह से हम पर हमला कर रहे हैं पर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कई ताकतें झामुमो को कमजोर करने में लगी हुई हैं पर हमें मालूम है कि हमारा दुश्मन कौन है. उसी अनुरूप हम लोग जवाब दे रहे हैं. आने वाले दिनों में बहुत सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. मिशन 2024 में हम लोग पूरी तरह से लगे हुए हैं. विपक्षी पार्टी के लोग, जहां उनकी सत्ता नहीं रहती है, उन्हें तरह-तरह से परेशान करती है. हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.

ये भी पढ़ेंः

ईडी के समन के बावजूद दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जब तक जिंदा हैं राज्य पर बुरी नजर डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे

दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार

पाकुड़ में सीएम हेमंत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र

Last Updated : Dec 13, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.