दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ मंदिर में करंट लगने से मौत के शिकार हुए पुरोहित सुमित झा के परिजन को मंदिर कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी और दो लाख प्रदान किया. नियुक्ति पत्र सुमित के भाई अमित रंजन झा को सौंपा गया.
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात
सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन में स्थानीय लोगों से मुलाकात की. लोगों ने उन्हें बधाई दी और सीएम ने उन्हें चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है. लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह सरकार के विकास कार्यों में अपना 100% सहयोग करें.
यह भी पढ़ें- लौहनगरी में सिखों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- वजीर-ए-आजम इमरान खान कट्टरपंथियों पर लगाम लगाएं
सीएम के साथ सेल्फी लेने की दिखी होड़
राजभवन में काफी संख्या में महिलाएं सीएम से मिलने पहुंची थी. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, अनुबंधकर्मी अपने मांगों को लेकर पहुंची थी. इन महिलाओं में हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी. वहीं सीएम भी उनका साथ देते दिखे.