दुमका: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमिपूजन होगा. इसे लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सदियों बाद यह खुशी का दिन आया है.
ये भी पढ़ें-अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले पर सरयू राय का ट्वीट, कहा- पुलिस हत्यारों के सिंडिकेट को बचा रही
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
ईटीवी भारत की टीम ने दुमका के कई लोगों से बात की. इस दौरान लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. लोगों ने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए कई सालों से आंदोलन किया गया. लोग जेल भी गए और तब जाकर मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसलिए दिल में कितनी खुशी है यह बताना मुश्किल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का मौका मिला है. लोगों का कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण का दौर नहीं होता तो वे लोग हर हाल में अयोध्या जाते और प्रभु श्रीराम का दर्शन करते.