दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वो बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अरबों की योजनाओं की सौगात दी.
ये भी पढ़ेंः बाहरियों ने झारखंड के लोगों का किया शोषण, जो 1932 के खतियान की बात करेगा वही राज करेगाः हेमंत सोरेन
10 अरब 95 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगातः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के एसपी कॉलेज रोड में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. इसका निर्माण 33 करोड़ की लागत से किया गया है. इसके साथ ही सीएम ने 10 अरब 95 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें अधिकांश योजनाएं सड़क, पुल, पुलिया, भवन निर्माण की हैं. मुख्यमंत्री ने एक अरब की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया और 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए. साथ ही इस अवसर पर दुमका को कालाजार मुक्त भी घोषित किया गया. यह जानकारी दी गई कि आज की तिथि में दुमका में कालाजार के एक भी मरीज नहीं हैं. इसके जो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं उन्हें मेडिकल किट भी प्रदान की गई.
जिला पुलिस बल में कार्यरत दो आरक्षियों को किया सम्मानितः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से जिला पुलिस बल में कार्यरत दो आरक्षी नित्यानंद महतो और नगरदीप मंडल को सम्मानित किया. इन दोनों ने इसी माह 14 जनवरी को एक नाबालिग छात्रा के साथ जो गैंगरेप की घटना घटी थी उसकी पीड़िता को अपना रक्त देकर उसकी जान बचाई थी. मुख्यमंत्री ने दोनों की पीठ थपथपाई और कहा कि यह कार्य दूसरों को प्रेरणा देगा.
क्या कहा मुख्यमंत्री नेः इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की उप राजधानी होने के नाते यहां मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है. यह कन्वेंशन सेंटर उसी कड़ी में से एक है. दुमका संथाल परगना प्रमंडल का केंद्र बिंदु है. इस नाते भी इसकी एक अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारी नई योजनाओं के माध्यम से दुमका को जोड़ना बाकी है. इस सेंटर के उदघाटन हो जाने से कई महत्वपूर्ण राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करने में आसानी होगी.
अधिकारियों को दी नसीहतः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान गलत आंकड़े भी प्रस्तुत करते हैं पर यह सब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और धरातल पर पहुंचकर विकास योजनाओं को जमीन पर उतारे ताकि समय पर आम जनता को उसका लाभ मिल सके. सीएम ने कहा कि रांची प्रोजेक्ट भवन में आवश्यक कागजी कार्रवाई के पश्चात राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जांच भी सरकार जिले स्तर पर समीक्षा बैठक कर कर रही है. सभी अपने जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें ताकि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो सके.
कौन कौन थे उपस्थितः कार्यक्रम में दुमका विधायक बसंत सोरेन, विधायक शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन, सांसद राजमहल विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर सोना झरिया मिंज समेत कई अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस की बधाईः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे देशवासियों को शुभकामना दी है. दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि आज पूरी दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनी है. हमारे पूर्वजों का सपना था कि हमारा भारत देश हर मामले में पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए. आज उनका यह सपना पूरा हुआ है. आप देख सकते हैं कि भारत की ताकत, यहां के लोगों की संस्कृति-सभ्यता सभी चीजों को लेकर आज दुनिया में इसकी एक अलग पहचान बनी है.